सबसे अच्छी बात यह है कि मेरी पीठ अब पहले से काफी अच्छी हो चुकी है और मेरा शरीर भी मेरा साथ दे रहा है: बिली स्टेनलाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

सबसे अच्छी बात यह है कि मेरी पीठ अब पहले से काफी अच्छी हो चुकी है और मेरा शरीर भी मेरा साथ दे रहा है: बिली स्टेनलाक

बिली स्टेनलाक ने खुद इस बात की पुष्टि की कि रिहैबिलिटेशन पिछले आठ हफ्तों में काफी आसान था।

Billy Stanlake of Australia
Billy Stanlake of Australia. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बिली स्टेनलाक अब पूरी तरह से फिट है और जल्द ही उनको फिर से क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा। 2021 मई में उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था और इसी वजह से वो 2022-23 सीजन में भाग नहीं ले पाए थे। तस्मानियन प्रीमियर लीग में ग्रेटर नॉर्दन रेडर्स की ओर से 3 टी-20 मुकाबले खेलने के बाद उन्हें पहली बार होबार्ट हरिकेन्स की टीम में शामिल किया गया था।

होबार्ट हरिकेन्स को पर्थ स्कॉरचर्स के खिलाफ पिछले साल मुकाबला खेलना था लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज चोटिल हो गए। उन्हें और 8 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। उससे पहले भी वो काफी समय से चोटिल थे।

बिली स्टेनलाक ने खुद इस बात की पुष्टि की कि रिहैबिलिटेशन पिछले आठ हफ्तों में काफी आसान था। 10 महीनों में जो मैंने परेशानियां झेली है उससे बेहतर और आसान तरीके से मैंने 8 हफ्तों में अपने आप को बेहतर किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनकी पीठ काफी अच्छी है और शरीर भी काफी अच्छे शेप में है।

बिली स्टेनलाक ने क्रिकेट.कॉम.एयू को बताया कि, ‘यह सच में बहुत ही अजीब बात थी। यह मेरी पहली सॉफ्ट टिशू की चोट थी। पिछले 10 महीने से ज्यादा आसान रिहैब यह 8 हफ्ते थे। सबसे अच्छी बात यह है कि मेरी पीठ इस समय काफी बेहतर है और मेरा शरीर भी पहले से काफी अच्छा हो गया है। पिछले सीजन में मैंने कुछ मुकाबले खेले जिसकी वजह से मुझे लगता है कि अब मैं जबरदस्त वापसी कर पाऊंगा।

अगर आप अपने शरीर के साथ लंबे समय तक कुछ कार्य नहीं कर रहे हैं तो इससे आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है: बिली स्टेनलाक

बिली स्टेनलाक ने आगे कहा कि, ‘मैं यहां पर फिर से 6 महीने ट्रेनिंग करने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं था। पिछले 2 सालों में मैंने काफी परेशानी झेली है। इसलिए मैंने सोचा कि यह सबसे अच्छा मौका है कि थोड़ा क्रिकेट खेले और वर्कलोड पर ज्यादा ध्यान ना दें। शरीर के लिए भी अब यह जरूरी है कि काफी अच्छी तरह से आप उसका इस्तेमाल करें। मुझे लगता है कि जितने ज्यादा समय तक आप कुछ नहीं कर रहे हैं अपने शरीर को और खराब कर रहे हैं।

आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने शरीर को फिर से और अच्छा बना रहे हैं। तस्मानिया के साथ मेरा सीजन काफी अच्छा रहा था और मैंने मैदान पर भी काफी समय बिताया था। अब मैं वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’

close whatsapp