आकाश चोपड़ा ने दिया RCB को लेकर बड़ा बयान, कहा- दूसरी टीमों को अब डरने की जरूरत है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा ने दिया RCB को लेकर बड़ा बयान, कहा- दूसरी टीमों को अब डरने की जरूरत है

आकाश चोपड़ा का कहना है कि RCB की जीत से दूसरी टीमें को अब थोड़ा डरने की जरूरत है।

Aakash ChopraAnd RCB (Photo Source: Twitter)
Aakash ChopraAnd RCB (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। बता दें इस जीत के साथ ही RCB प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। वहीं RCB की इस जीत से कई टीमों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बता दें SRH से पहले बैंगलोर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराया था। इन दो मैचों में मिली जीत से RCB की टीम ने प्लेऑफ की रेस में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। बता दें RCB को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।

दूसरी टीमें को अब थोड़ा डरने की जरूरत है- आकाश चोपड़ा 

दरअसल आकाश चोपड़ा का कहना है कि RCB की जीत ने कुछ टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दूसरी टीमें को अब थोड़ा डरने की जरूरत है। बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, RCB इस सीजन में अभी भी जिंदा है और बहुत अच्छी तरह से जिंदा है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, RCB ने अपना पिछला दो मैच जीता है। इसलिए दूसरी टीमों को थोड़ा डरना चाहिए। हालांकि कौन सी टीम इस लीग में आगे बढ़ेगी यह रविवार की शाम को पता लगेगा। बता दें RCB इन दिनों काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।

वहीं RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं। बता दें उन्होंने 538 रन बनाए हैं और उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए हैं, उन्होंने 389 रन बनाए हैं। वहीं पॉइटंस टेबल में RCB की टीम 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम है। बता दें RCB अब अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। जो बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp