WTC Final से पहले रोहित शर्मा ने बताया ओवल के मैदान पर क्या होगा सबसे बड़ा चैलेंज - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC Final से पहले रोहित शर्मा ने बताया ओवल के मैदान पर क्या होगा सबसे बड़ा चैलेंज

रोहित शर्मा ने कहा कि, आपको बस यह समझने की जरूरत है कि आपकी ताकत क्या है।

Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला खेला जाएगा। बता दें यह महामुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल रोहित शर्मा ने बताया है कि, ओवल के मैदान पर सबसे बड़ी चुनौती क्या रहने वाली है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के गेम प्लान को लेकर भी बात की। दरअसल इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, यहां मौसम काफी बदलता रहता है। इसलिए आपको लंबे समय तक ध्यान केंद्रित करना पड़ता है और यही इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए आपको इसके लिए पहले से ही तैयार रहना होगा।

आपको बस यह समझने की जरूरत है कि आपकी ताकत क्या है- रोहित शर्मा 

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि, आपको बस यह समझने की जरूरत है कि आपकी ताकत क्या है। यहां रन बनाने के पैटर्न को जानना अच्छा है क्योंकि हम जानते हैं कि यह इंग्लैंड में बेस्ट बल्लेबाजी विकेटों में से एक है। आप अपने शॉट्स के लिए वैल्यू प्राप्त करते हैं, स्क्वायर बॉउंड्रीज काफी तेज हैं। साथ ही यहां एक मौका है आपको रन बनाने के लिए खुद को अवसर देने का।

बता दें टीम इंडिया साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए WTC फाइनल हार गई थी। उस वक़्त विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया WTC पॉइंट्स टेबल में 19 टेस्ट मैच खेलने के बाद 66.67 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।

वहीं भारत हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा था। भारत के पास 58.8 पॉइंट्स हैं। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर 7 जून से ओवल स्टेडियम में WTC का ख़िताब अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगे। बता दें यह मुकाबला 7 जून से 11 जून तक खेला जाना है।

close whatsapp