दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग पार्टनरशिप है- आकाश चोपड़ा ने DC को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग पार्टनरशिप है- आकाश चोपड़ा ने DC को लेकर दिया बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी समस्या है डेविड वॉर्नर के साथ ओपन कौन करेगा?- आकाश चोपड़ा

Akash Chopra And Delhi Capitals (Photo Source: Twitter)
Akash Chopra And Delhi Capitals (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। इस टीम को शुरुआत में ही लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही इस टीम के बल्लेबाज भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं, खासकर पृथ्वी शॉ। दरअसल दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ का इस सीजन खराब फॉर्म में होना इस टीम की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।

दरअसल पृथ्वी शॉ अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेलने में असफल रहे हैं। वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग पार्टनरशिप को लेकर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी समस्या है डेविड वॉर्नर के साथ ओपन कौन करेगा?

इस टीम की समस्या यह है कि डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग कौन करेगा-आकाश चोपड़ा 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, इस टीम की समस्या यह है कि डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग कौन करेगा। अगर फिल साल्ट दोबारा ओपनिंग करते हैं तो यह दिलचस्प होगा। क्या मिचेल मार्श को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है? यह एक और सवाल है। बल्लेबाजी क्रम थोड़ा लड़खड़ाया हुआ है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मिचेल मार्श ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। इस टीम के लिए यही एक समस्या है। मनीष पांडे ने पिछले मैच में जरूर रन बनाए लेकिन किसी ने भी ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। अक्षर पटेल इस टीम में डेविड वार्नर के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, वॉशिंगटन सुंदर पिछले मैच में उपलब्ध थे और उन्होंने तीन विकेट भी चटकाए थे। लेकिन चोट के कारण वह अब इस टूर्नामेंट में नहीं होंगे। अब हैदराबाद के सामने यह समस्या होगी कि उनकी अनुपस्थिति को कैसे कवर करें। हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने पिछली मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और वह इस टीम के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। देखना होगा कि क्या चारमीनार की टीम क़ुतुब मीनार की शहर में वापसी कर सकती हैं? मुझे लगता है पलड़ा थोड़ा हैदराबाद की तरफ झुक सकता है।

close whatsapp