सूर्यकुमार यादव नहीं, इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को संजय मांजरेकर ने बताया टीम इंडिया का मैच विनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव नहीं, इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को संजय मांजरेकर ने बताया टीम इंडिया का मैच विनर

सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में खेली 83 रनों को तूफानी पारी।

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)
Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मैच हारने के बाद, भारत ने तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी की। सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। हार्दिक पांड्या और उनकी टीम ने इस मैच में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के के बदौलत सात विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए, जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को महज 158 रन पर रोक दिया। कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। इस बीच, नंबर एक T20I बल्लेबाज सूर्यकुमार ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली।

संजय मांजरेकर ने जमकर की कुलदीप यादव की तारीफ

जहां इस जीत के बाद कई लोग सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर रहे थे वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी की जमकर सराहना की और उन्हें एक मैच विनर बताया। संजय मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सूर्य फिर से शानदार थे लेकिन मेरे लिए असली मैच विजेता कुलदीप थे। पूरन सहित 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 159 पर रोक दिया। शाबाश कुलदीप!

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में कुलदीप यादव टी-20 प्रारूप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। अनुभवी स्पिनर ने वेस्टइंडीज में चल रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे T20I के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। वह मेन इन ब्लू के लिए अपने 30वें T20I मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया, और अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 34 मैचों में 50 T20I विकेट अपने नाम किए थे।

कुलदीप यादव ने ब्रेंडन किंग को आउट कर अपना 50वां T20I विकेट पूरा किया। किंग पहली पारी के 15वें ओवर में 42 रन पर कैच एंड बोल्ड हुए थे। इसके अलावा इस मैच में कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स और खतरनाक निकोलस पूरन का भी विकेट अपने नाम किया।

close whatsapp