जानिए आखिर क्यों हुआ था कोहली और गंभीर के बीच विवाद, जानें क्रमवार सारे पहलुओं को
लखनऊ बैंगलोर मैच में कोहली और गंभीर के विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
अद्यतन - मई 3, 2023 4:51 अपराह्न

आईपीएल 2023 के लखनऊ सुपर जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए 43वें मैच में फैंस ने बीच मैदान पर भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तकरार देखी थी।
बता दें कि इस मैच के बाद कई ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर को तीखी बहस करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में आपके मन भी सवाल आया होगा कि आखिर इस विवाद की शुरूआत कहां से हुई।
तो वहीं आज हम आपको इस आर्टिकल में इस घटना के बारे में बारे में सिलसिलेवार तरीके से उन सारी घटनाओं के बारे में क्रमवार बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से इस विवाद ने जन्म लिया। गौरतलब है कि मैच की दूसरी पारी के 17वें ओवर तक सब कुछ ठीक चल रहा होता है और इसके बाद की घटनाओं को आईए जानते हैं-
1) गंभीर का भीड़ को चुप वाले इशारे करना
गौरतलब है कि आईपीएल के 20वें मैच में जब चिन्नास्वामी के मैदान पर लखनऊ ने बैंगलोर को हराया था, तो उस वक्त मैच जीतने के बाद एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर ने बैंगलोर को होम क्राउड को मुंह पर उंगली रखते हुए चुप रहने का इशारा किया था।
तो वहीं जब दूसरी बार दोनों टीमों के आमना-सामना हुआ तो यह पेबैक का टाइम था, और विराट कोहली इस मामले में किसी से कम नहीं है। एकाना क्रिकेट स्टेडियम में जब 126 रनों का बचाव करते हुए लखनऊ के विकेट गिरते जा रहे थे और हर विकेट गिरने को कोहली और बैंगलोर द्वारा बहुत ही आक्रामक तरीके से ना सिर्फ सेलेब्रेट किया गया, बल्कि गंभीर जैसे हू ब हू स्टाइल में विराट ने क्राउड को इशारे किए।
2) नवीन उल हक किस बात से भड़के
बता दें कि लखनऊ की पारी के 18वें ओवर में मोहम्मद सिराज एक बाउंसर गेंद स्ट्राइक पर मौजूद नवीन उल हक को फेंकते है। इसके बाद दोनों एक दूसरे को देखते, और इसी दौरान सिराज गेंद को स्टंप पर जानबूझ कर हिट करते हैं।
इसके बाद विराट और नवीन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है और कोहली नवीन को अपने जूते की ओर इशारा करते हुए कुछ कहते है, लेकिन इसी दौरान बीच बचाव करने सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा और अंपायर आ जाते हैं। कोहली अपनी फील्ड को बदलते हुए कवर पर आ जाते हैं, तो वहीं इस दौरान मिश्रा उन्हें शांत रहने के लिए कहते हैं।
तो वहीं मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी हाथ मिला रहे होते हैं तो नवीन और कोहली में कुछ बातचीत होती है। इस दौरान नवीन कोहली का हाथ पकड़ लेते हैं, लेकिन विराट के पीछे खड़े ग्लेन मैक्सवेल बीच-बचाव करते हैं।
इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल में कुछ बातचीत होती है और राहुल नवीन उल हक को बुलाते हैं, लेकिन नवीन राहुल की बात को अनसुना कर देते हैं। इसी दौरान जो गंभीर ने बैंगलोर में किया और कोहली ने जो लखनऊ में, उसको लेकर राहुल कहते हैं कि आप दोनों के बीच जो भी है उसे शाॅट करो।
बता दें कि यह नवीन उल हक के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, वह इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान शाहिद अफरीदी से भी किसी बात को बहस हो गई थी, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी काॅन्ट्रोवर्सी रही थी।
3) गंभीर द्वारा कायल मेयर्स को विराट कोहली से अलग करना
बता दें कि जब दोनों टीमें हैंडशेक कर पोस्ट मैच प्रजेंटेशन का वेट कर रही होती है, तो इस दौरान मेयर्स और विराट को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान गंभीर आते हैं और मेयर्स को विराट से दूर कर अपने खेमे की ओर ले जाते हैं।
इसी के बाद गंभीर और कोहली का विवाद रौद्र रूप ले लेता है और दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो जाती है। इस दौरान एक बार फिर केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और अमित मिश्रा को बीच-बचाव करते हुए देखा जा सकता है। कोहली चीजों को यहां समझाने की कोशिश करते है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता है।