रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में , MI टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या खूब एटीट्यूड दिखा रहे हैं
अब मुंबई टीम लगातार कप्तान हार्दिक पांड्या के ही वीडियो कर रही है पोस्ट।
अद्यतन - मार्च 12, 2024 2:16 अपराह्न

MI टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने IPL 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है, जहां हाल ही में नेट्स से उनकी बल्लेबाजी अभ्यास का वीडियो आया था। दूसरी ओर मुंबई टीम के साथ जुड़ते ही हार्दिक का टशन अलग लेवल पर नजर आ रहा है, जिसका नजर टीम के सोशल मीडिया पर आए नए वीडियो में देखने को मिल रहा है।
नए वीडियो पर भी Troll हुए हार्दिक पांड्या
दूसरी ओर MI टीम अपने सोशल मीडिया पर लगातार हार्दिक पांड्या के ही वीडियो पोस्ट कर रही है, जो शायद टीम के फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है। सभी वीडियो के कमेंट बॉक्स के जरिए फैन्स ने पांड्या को जमकर Troll किया है और हर कोई रोहित शर्मा को टीम के साथ जुड़ते हुए देखने का इंतजार करने में लगा हुआ है। वैसे कई सालों बाद ऐसा होगा, जब रोहित बतौर खिलाड़ी IPL खेलने मैदान पर उतरेंगे।
रोहित शर्मा को ये एटीट्यूड दिखा रहे हैं हार्दिक पांड्या
*अब मुंबई टीम लगातार कप्तान हार्दिक पांड्या के ही वीडियो कर रही है पोस्ट।
*जहां टीम के नए वीडियो में पूरी तरह कप्तान हार्दिक पर किया गया है फोकस।
*साथ ही हार्दिक इस वीडियो में टीम के बाकी खिलाड़ियों से मिलते हुए आए नजर।
*वहीं इस दौरान पांड्या का नजर आया मैदान पर एक अलग ही एटीट्यूड।
हार्दिक पांड्या के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
नेट्स में जमकर मेहनत कर रहा है ये ऑलराउंडर
किस टीम से होगा मुंबई का पहला मुकाबला?
वहीं IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जहां पहला मैच चेन्नई और RCB के बीच होगा। दूसरी ओर हर किसी को मुंबई टीम के पहले मैच का ज्यादा इंतजार है, जिसका कारण है हार्दिक का टीम की कप्तानी करना। ऐसे में मुंबई टीम अपने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ खेलने उतरेगी, जो हार्दिक की पुरानी टीम है और ये मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। जिसे लेकर दोनों टीमों के फैन्स हद से ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहे हैं।