देखो! देखो! अब कैसे अचानक हार्दिक पांड्या के लिए चोट नाम की चिड़िया उड़ गई है
अब मुंबई टीम ने भी शुरू कर दी है IPL 2024 की तैयारियां, वीडियो आया सामने।
अद्यतन - Mar 12, 2024 1:22 pm

IPL 2024 बस अब कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है, ऐसे में हार्दिक पांड्या के फैन्स की खुशी एक अलग लेवल पर है और हर कोई पांड्या की वापसी पर नजर लगाए बैठा हुआ है। दूसरी ओर पांड्या नई जिम्मेदारी के साथ मुंबई टीम से जुड़ गए हैं और उनका उत्साह भी देखने लायक है।
लगातार तीसरे साल बतौर कप्तान खेलेंगे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को जब मुंबई टीम ने रिलीज किया था, तब उनके IPL करियर को लेकर काफी सारे सवाल खड़े हुए थे। लेकिन फिर इस खिलाड़ी ने गुजरात टीम का साथ थाम लिया था और वो वहां बतौर कप्तान गए थे। जिसके बाद हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टीम ने लगातार 2 साल फाइनल खेला, पहली बार टीम ने खिताब जीता और दूसरी बार टीम फाइनल हार गई। वहीं अब हार्दिक का ये लगातार तीसरा साल होगा, जब वो बतौर कप्तान खेलेंगे और इस बार वो आपको मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
हार्दिक पांड्या को अब चोट परेशान नहीं करेगी भाई
*अब मुंबई टीम ने भी शुरू कर दी है IPL 2024 की तैयारियां, वीडियो आया सामने।
*टीम के नए वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखे।
*इस दौरान पांड्या ने नेट्स में लगाए कई कमाल के शॉट्स, दिखे पुराने अंदाज में।
*वहीं मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक ने बल्लेबाजी के अलावा इस दौरान की गेंदबाजी भी ।
नेट्स में अपना दम दिखाते हुए मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर अलग अंदाज के साथ टीम से जुड़े
दूसरी ओर कल मुंबई टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जहां इस वीडियो में हार्दिक मुंबई टीम के साथ जुड़े थे। इस दौरान हार्दिक ने भगवान की पूजा की था और फिर टीम के साथ जुड़े थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही वायरल हुआ था। वहीं अब टीम का प्री IPL कैंप शुरू हो गया है और खिलाड़ी कड़ा अभ्यास करने में जुट गए हैं।