एशिया कप 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

Hardik Pandya & Narendr Modi (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya & Narendr Modi (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। दुबई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप अभियान की विजयी शुरुआत की। मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मुकाबले के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “टीम इंडिया ने आज के एशिया कप के मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. उन्हें जीत की बधाई।

यहां देखिए पीएम मोदी का वह ट्वीट

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने रोमांचक मुकाबले को 19.4 ओवर में पांच रहते अपने नाम कर लिया।

भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए।  भारत को जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 32 रन की जरूरत थी और भारतीय बल्लेबाजों ने दो गेंद रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह, राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मिले जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एशिया कप में भारतीय टीम की शानदार शुरूआत। बहुत ही रोमांचक मुकाबला। इस शानदार जीत पर टीम को बधाई।’

यहां देखिए अमित शाह एवं अन्य  लोगों का ट्वीट

close whatsapp