जिस तरह से उन्होंने खेला हम उनसे यही उम्मीद कर रहे थे- एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने डेविड वॉर्नर को लेकर दिया बड़ा बयान
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, डेविड वॉर्नर ने पहली पारी में बहुत अच्छा खेला।
अद्यतन - Jun 14, 2023 11:32 am

लंदन के ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज कर WTC का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। वहीं WTC Final के मुकाबले में डेविड वार्नर ने पहली पारी में 43 रन बनाए।
बता दें उनकी इस पारी पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि, हमने जिस तरह की पारी की उम्मीद डेविड वॉर्नर से की उन्होंने ठीक वैसी ही पारी खेली। इसके साथ ही उनका मानना था कि, उन्होंने (डेविड वॉर्नर) आईपीएल में भी बहुत अच्छी पारी खेली।
उन्होंने पहली पारी में बहुत अच्छा खेला- एंड्रयू मैकडोनाल्ड
बता दें एक मीडिया हाउस से डेविड वार्नर के प्रदर्शन को लेकर बातचीत करते हुए एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, उन्होंने पहली पारी में बहुत अच्छा खेला। आप देखें, आप कहेंगे कि वहां भाग्य का थोड़ा साथ मिला और हालांकि निश्चित रूप से यह बड़ा स्कोर है। लेकिन जिस तरह से वह आगे बढ़ें और उन्होंने जिस तरह से खेला है। दरअसल हम उनसे यही चाहते थे।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता कि इन दिनों ज्यादातर बल्लेबाजों के दिमाग में सर्वाइव करने की बात आती होगी। दरअसल इससे ज्यादा वह यह सोच रहे होंगे कि कैसे ज्यादा रन बनाए और आपका तरीका क्या होने वाला है। पिछले एशेज सीरीज में यह 2-20 का औसत था। इसलिए यहां फिर से चुनौती मिलने वाली है।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आगे कहा कि, लेकिन जब तक वे तरीकों को लेकर स्पष्ट हैं तो मुझे लगता है पांच टेस्ट मैचों में सफलता पाने लका यही तरीका है। बता दें 16 जून से ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेला जाएगा। दरअसल इस सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिंघम में होगा। वहीं दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी।