आईपीएल 2023: रिंकू सिंह के मुरीद हुए पार्थिव पटेल; CSK vs KKR मैच के बाद की लाजवाब बल्लेबाजी की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: रिंकू सिंह के मुरीद हुए पार्थिव पटेल; CSK vs KKR मैच के बाद की लाजवाब बल्लेबाजी की तारीफ

रिंकू सिंह वर्तमान में 407 रनों के साथ आईपीएल 2023 में आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Rinku Singh and Parthiv Patel. (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)
Rinku Singh and Parthiv Patel. (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 14 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए जारी आईपीएल 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से मात देकर एमएस धोनी की टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से रोक दिया।

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) शिवम दुबे की नाबाद 48 रनों की पारी के बदौलत जैसे-तैसे 144 रन बना पाई, जिस लक्ष्य को चेज करने के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

KKR ने पांचवे ओवर में मात्र 33 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, और CSK को ये तीनों सफलताएं दीपक चाहर ने दिलाई थी, लेकिन फिर कप्तान नितीश राणा (57) और रिंकू सिंह (54) ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच का रुख पूरा पलट दिया और कोलकाता ने 19वें ओवर में छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के दीवाने हुए पार्थिव पटेल

इस CSK vs KKR मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित पार्थिव पटेल ने इस सीजन में बल्ले के साथ आग बरपा रहे रिंकू सिंह की जमकर तरफ की, जिन्होंने इस मैच में चार चौकें और तीन छक्के जड़े। पटेल ने कहा रिंकू इस टूर्नामेंट में अपने नए-नए रंग दिखा रहे हैं।

पार्थिव पटेल ने जिओसिनेमा पर कहा: “रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है। आज वह पावरप्ले के दौरान बल्लेबाजी करने आए और जिस तरह से उन्होंने रवींद्र जडेजा के खिलाफ खेला, उनके शॉट चयन में काफी मैच्योरिटी नजर आ रही थी। वह इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी के अलग-अलग रूप दिखा रहा है, जैसे हमने देखा कि वह पहले निचले क्रम में खेल रहा था, लेकिन आज उसने पावरप्ले में बल्लेबाजी की और तब तक खेला जब तक KKR को जीत के लिए केवल कुछ ही रनों की जरूरत थी।

आम तौर पर, हमने उसे अंत तक नॉट आउट रहते हुए देखा है और एक अच्छे बल्लेबाज की सबसे महत्वपूर्ण निशानी अपनी टीम के लिए मैच जीतना है, जो रिंकू में है। हालांकि, दुर्भाग्य से, वह आज रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने मैच को ऐसी स्थिति में ला दिया, जहां से KKR हार नहीं सकती थी।”

close whatsapp