'पूरा देश हमसे नाराज...' वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार पर रोहित शर्मा ने अब तोड़ी चुप्पी

‘पूरा देश हमसे नाराज…’ वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार पर रोहित शर्मा ने अब तोड़ी चुप्पी

कपिल के शो में टीम इंडिया से दो खिलाड़ियों- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शो में शामिल हुए।

Virat Kohli and Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli and Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के कार्यक्रम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है। इस साल शो के पहले एपिसोड में एक्टर रणबीर कपूर अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे। इसके बाद कपिल के शो में टीम इंडिया से दो खिलाड़ियों- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शो में शामिल हुए। इस दौरान रोहित ने वर्ल्ड कप के दौरान की कुछ पुरानी यादें फैंस के साथ ताजा कीं। उन्होंने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार पर भी टिप्पणी की।

आइए जानते हैं कि आखिर रोहित शर्मा ने कपिल के शो पर क्या कहा…

द कपिल शर्मा शो का दूसरा एपिसोड शनिवार रात 8 बजे Netflix पर प्रसारित हुआ। इस मौके पर रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर बतौर गेस्ट हिस्सा लिया। रोहित ने 19 नवंबर 2023 को हुए वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मिली हार पर दुख जताया और वह थोड़े भावुक हो गए। उन्होंने भारत की हार पर कहा-

“हम वर्ल्ड कप फाइनल से दो दिन पहले अहमदाबाद गए थे। टीम का माहौल बेहद खूबसूरत था। फाइनल में भी हमारी शुरुआत अच्छी रही। सबसे पहले आउट हुए शुभमन। लेकिन, जब आप फाइनल मैच खेल रहे हों तो बड़ा स्कोर खड़ा करना होता है। ताकि प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाया जा सके। गिल के आउट होने के बाद विराट और मैंने साझेदारी बनाई।”

“लेकिन, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया हमसे एक कदम आगे था। उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला। उनके खिलाड़ियों ने अच्छी साझेदारी भी की। मैंने सोचा कि वर्ल्ड कप भारत में होने के बावजूद हम हार गए, इसलिए देश भर के फैंस हमसे नाराज होंगे। लेकिन लोगों ने हमारा ख्याल रखा और हमारी सराहना की।”

वर्ल्ड कप से जुड़ी यादें सुनकर अर्चना पूरन सिंह ने खड़े होकर रोहित के लिए तालियां बजाईं और अपने भारतीय कप्तान की तारीफ की। उन्होंने कहा, “आप विश्व कप जीतें या हारें, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी खिलाड़ियों ने हमारा दिल जीत लिया है।”

close whatsapp