कप्तानी और बल्लेबाजी में फ्लॉप बाबर आजम, अब ऐसे पोस्ट शेयर करने पर हुए मजबूर - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तानी और बल्लेबाजी में फ्लॉप बाबर आजम, अब ऐसे पोस्ट शेयर करने पर हुए मजबूर

नए साल के खास मौके पर बाबर आजम ने स्पेशल पोस्ट किया है शेयर।

Babar Azam (Image Credit- Instagram)
Babar Azam (Image Credit- Instagram)

क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों को साल 2023 में निराशा हाथ लगी है, जहां इस लिस्ट में बाबर आजम का नाम भी आता है। बाबर एक समय पाकिस्तान टीम के कप्तान हुआ करते थे, साथ ही फैन्स उन्हें किंग का दर्जा दिया करते थे। लेकिन एक वनडे वर्ल्ड कप ने इस खिलाड़ी की जिंदगी को बदल दिया है, वहीं अब शांत तरीके से बाबर ने साल 2024 का स्वागत किया है।

कप्तानी के बाद बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए बाबर आजम

वर्ल्ड कप में बाबर आजम अपनी कप्तानी में सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, जिसके बाद उन्होंने टीम की कप्तानी को अलविदा कह दिया था। उसके बाद सभी को लग रहा था कि वो बल्ले से रनों की बारिश करेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बाबर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और दोनों टेस्ट मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में आगे चल उनका टीम से पत्ता भी कट सकता है।

बाबर आजम के लिए दिल तोड़ने वाला था साल 2023

*नए साल के खास मौके पर बाबर आजम ने स्पेशल पोस्ट किया है शेयर।
*इस पोस्ट में बाबर ने शेयर किया है साल 2023 से जुड़ा तस्वीरों का कॉलाज।
*उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि साल 2023 से काफी कुछ सीखने को मिला है।
*आगे बाबर ने लिखा है कि साल 2024 सभी के लिए खुशियां लेकर आए।

सोशल मीडिया पर साल 2023 और 2024 को लेकर पोस्ट किया शेयर

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Babar Azam (@babarazam) द्वारा साझा की गई पोस्ट

पाक टीम टेस्ट सीरीज पहले ही हार चुकी है

इस समय पाकिस्तामनटीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दोनों टेस्ट मैचों में जीत की कहानी लिखी है, ऐसे में मेजबान टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू होगा, जिसे लेकर पाकिस्तान टीम तैयारियां शुरू कर चुकी है।

तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान टीम

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Pakistan Cricket (@therealpcb) द्वारा साझा की गई पोस्ट

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए