अहमद शहजाद ने पाकिस्तानी टीम के पूर्व मुख्य कोच वकार यूनुस पर लगाया गंभीर आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

अहमद शहजाद ने पाकिस्तानी टीम के पूर्व मुख्य कोच वकार यूनुस पर लगाया गंभीर आरोप

वकार युनुस ने 2016 में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसमें टिप्पणी की गई थी कि उमर अकमल और अहमद शहजाद को टीम में अपना स्थान फिर से हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा।

Ahmed Shehzad
Pakistan’s Ahmed Shehzad. (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

पाकिस्तानी टीम के बेहतरीन बल्लेबाज अहमद शहजाद काफी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। एक समय था जब शहजाद अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विपक्षी टीमों के ऊपर दबाव डालते थे। अगर बाबर आजम की तरह पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी उनकी ऊंचाइयों को छू सकता था तो वह थे अहमद शहजाद।

अहमद शहजाद ने पाकिस्तानी टीम के लिए आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था और उसके बाद लगातार चोटिल होने की वजह से और खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। शहजाद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके क्रिकेटिंग करियर को खत्म करने वाले वकार यूनुस ही थे। शहजाद का कहना है कि यूनुस ने उनको ज्यादा मौके नहीं दिए थे जिसकी वजह से वह अपना प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे।

इस चैलेंज को लेने के लिए तैयार हूं: अहमद शहजाद

वकार ने साल 2016 में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसमें टिप्पणी की गई थी कि उमर अकमल और अहमद शहजाद को टीम में अपना स्थान फिर से हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा। वहीं शहजाद इन टिप्पणियों से नाराज थे क्योंकि उनका मानना था कि इन चर्चाओं को आमने-सामने किया जाना चाहिए और उन्होंने पूर्व मुख्य कोच वकार यूनुस को ऐसा करने की चुनौती दी थी।

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ एक इंटरव्यू में शहजाद ने कहा कि, ‘मैंने वह रिपोर्ट खुद से नहीं देखी थी लेकिन PCB के अधिकारी ने मुझसे कहा था कि आपके ऊपर ये बयान दिया गया है। तब मैंने कहा था कि, मुझे लगता है कि यह सब बातें आमने-सामने होनी चाहिए लेकिन ठीक है मैं इस चैलेंज को लेने के लिए तैयार हूं। पता चल जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत। लेकिन मेरे इन शब्दों की वजह से मुझे अपनी बात रखने का मौका ही नहीं मिला। यह पहले से बनाई गई योजना थी। वो एक तीर से दो शिकार करना चाहते थे।

पाकिस्तान में लोग आपकी सफलता से जलते हैं: अहमद शहजाद

अहमद शहजाद ने सीनियर खिलाड़ियों द्वारा समर्थन नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की। उनका मानना है कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जिन्होंने उन्हीं के समय के आसपास अपना डेब्यू किया था, उनको महेंद्र सिंह धोनी का भरपूर साथ मिला और इसी वजह से आज वो इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं।

आगे कहा कि मैंने यह पहले भी कहा था और अब भी कहूंगा कि विराट कोहली को आगे बढ़ाने में एमएस धोनी का पूरा हाथ है। लेकिन पाकिस्तान में लोग आपकी सफलता से जलते हैं और किसी भी दिग्गज खिलाड़ी या पूर्व क्रिकेटर ने मेरा साथ नहीं दिया और इस बात से मैं काफी दुखी हूं।

close whatsapp