'वह WTC फाइनल में अच्छा करेंगे..'- जयदेव उनादकट को लेकर वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह WTC फाइनल में अच्छा करेंगे..’- जयदेव उनादकट को लेकर वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा।

Jaydev Unadkat Wasim Akram (Photo Source: Twitter)
Jaydev Unadkat Wasim Akram (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने WTC फाइनल के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जयदेव उनादकट को भी WTC फाइनल स्क्वॉड में जगह मिली है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का कहना है कि इंग्लैंड की पिच पर जयदेव उनादकट शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

उनादकट ओवल में अच्छा करेंगे- वसीम अकरम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और जयदाव उनादकट शामिल हैं। वसीम अकरम ने जयदेव उनादकट को लेकर स्पोर्ट्सकीडा पर बात करते हुए कहा, ‘वह अभी उस स्टेज में हैं जहां उसे लगातार क्रिकेट खेलना चाहिए क्योंकि उसका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा हैं। उसकी टीम ने रणजी ट्रॉफी भी जीती है। जब मैं उससे पहली बार मिला था तब वह 18 साल का था। वह बहुत ही विनम्र लड़का था और सीखने के लिए उत्सुक था।’

वसीम अकरम ने आगे कहा, ‘मोहम्मद शमी मुझे एयरपोर्ट से पिक किया करते थे। जिसके बाद वे लोग शाम की चाय के वक्त मेरे साथ बैठा करते थे। मुझे देख के बहुत खुशी होती है, जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने काम किया वह आज अच्छा कर रहे हैं। वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और दुनिया में नाम काम रहे हैं। मैं उनादकट को भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहता हूं। WTC फाइनल में उसके सफल होने के चांस हैं क्योंकि ओवल में गेंद स्विंग करती है।’

युवाओं को वसीम अकरम ने दी यह सीख

वसीम अकरम ने युवाओं को टी-20 और आईपीएल से ज्यादा चार-दिवसीय मैच खेलने की सलाह दी है। वसीम अकरम ने कहा, ‘मैं युवा गेंदबाजों को कहूंगा कि वह चार-दिवसीय क्रिकेट मैचों में ज्यादा ध्यान केंद्रित करें। टी-20 और आईपीएल ठीक है लेकिन गति बढ़ाने के लिए आपको चार-दिवसीय क्रिकेट खेलना होगा। ज्यादा लंबे समय तक गेंदबाजी करने से शरीर मजबूत होगा और चोटिल होने के चांस भी कम रहेंगे।’

close whatsapp