ब्रेट ली ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर दी प्रतिक्रिया, कहा 4 से 5 खिलाड़ी हैं इस जिम्मेदारी के दावेदार - क्रिकट्रैकर हिंदी

ब्रेट ली ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर दी प्रतिक्रिया, कहा 4 से 5 खिलाड़ी हैं इस जिम्मेदारी के दावेदार

ब्रेट ली ने कहा भारत के पास टेस्ट कप्तान चुनने के लिए प्रतिभावों की कमी नहीं है।

Brett Lee and Virat Kohli
Brett Lee and Virat Kohli.(Photo Source: Getty Images)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया। जिसके बाद कई सारे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली की जगह पर अगले दावेदार के तौर पर कई नामों के सुझाव दिए।

अब इसी कड़ी में एक और नया नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली का जुड़ गया है। ब्रेट ली के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे चार-पांच खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली की जगह कप्तानी के दावेदार हैं और वे पूरी तरह टेस्ट कप्तानी संभालने के लायक है।

हालांकि, ब्रेट ली ने किसी भी खिलाड़ी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया। पूर्व गेंदबाज ने कहा हैं कि भारत के पास टेस्ट कप्तान चुनने के लिए प्रतिभावों की कमी नहीं है। उनका इशारा अजिंक्य रहाणे के तरफ भी हो सकता हैं क्योंकि उनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान अच्छा रहा हैं। हालांकि, अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म के चलते उप-कप्तान के पद से हाल ही में हटा दिया गया था।

ब्रेट ली ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर दी अपनी राय

बता दें, विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 68 में से 40 टेस्ट मैच जिताए हैं। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान होने के साथ ही, वह इस फॉर्मेट में ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के बाद जीत के मामले में चौथे स्थान पर हैं।

ली ने NEWS18 को बताया कि,  “टेस्ट कप्तानी छोड़ना पूरी तरह से विराट कोहली का फैसला है। मेरा ध्यान बिग बैश लीग (BBL) और निश्चित रूप से एशेज पर था। इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। यह पूरी तरह से विराट कोहली पर निर्भर है। मुझे लगता है कि चार-पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट में ही भारत की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा।”

उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से भारतीय प्रबंधन पर निर्भर है, लेकिन वहां चार-पांच खिलाड़ी हैं जो भारत की टेस्ट कप्तानी संभाल सकते हैं।”

बता दें, ब्रेट ली फिलहाल ओमान में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) में वर्ल्ड जायंट्स टीम का हिसा है। उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अभी तक केवल 1 ही मुकाबले में खेलने का अवसर मिला हैं, जिसमे उन्होंने 4 ओवर में 24 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया है।

close whatsapp