अमित मिश्रा ने लेग स्पिनरों को खेल के तीनों प्रारूपों में अधिक अवसर नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

अमित मिश्रा ने लेग स्पिनरों को खेल के तीनों प्रारूपों में अधिक अवसर नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया

अमित मिश्रा अभी भी 2-3 साल और क्रिकेट खेलना चाहते हैं, और उन्हें उम्मीद है कि आगामी आईपीएल 2023 नीलामी में कोई न कोई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदेगी।

Amit Mishra
Amit Mishra. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व भारतीय लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा भारत में प्रतिभाशाली युवा लेग स्पिनरों की भरमार है, जो बहुत जल्द बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अफसोस जताया कि लेग-स्पिनरों को खेल के तीनों प्रारूपों भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल रहा है।

पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे अपना और युजवेंद्र चहल का उदहारण देते हुए कहा कि लेग-स्पिनर ने केवल टेस्ट क्रिकेट, बल्कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतने ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली होते हैं। 40-वर्षीय मिश्रा, जिन्होंने आखिरी बार साल 2017 में भारत के लिए खेला था, ने कहा अगर युवा लेग-स्पिनर उनसे ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, तो वह उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए भी तैयार हैं।

लेग स्पिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में उतना ही प्रभावी है जितना कि टेस्ट क्रिकेट में: अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा जब टी-20 क्रिकेट का उदय हुआ, तब शुरुआत में लोगों को लगता था कि इसके कारण लेग-स्पिन की उपयोगिता प्रभावित होगी। लेकिन वे सभी पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं। लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रभावी नहीं है, बल्कि यह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतना ही प्रभावी है। आईपीएल को ही देख लीजिए, मैं और युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास के दो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं।

इस बीच, पूर्व भारतीय लेग-स्पिनर ने आगे सवाल उठाया कि टीम इंडिया के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में अधिक लेग स्पिनरों को अधिक अवसर क्यों नहीं मिल रहे हैं। मिश्रा ने अंत में कहा जब लेग-स्पिनर सभी प्रारूपों में प्रभावशाली है, तो फिर उन्हें खेल के सभी प्रारूपों में अधिक अवसर क्यों नहीं मिल पा रहे हैं?

भारत के पास लेग स्पिनरों का एक बड़ा पूल है, और फिर घरेलू क्रिकेट में भी गुणवत्तापूर्ण स्पिनर हैं। मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगा, लेकिन इस समय आधा दर्जन से अधिक लेग स्पिनर अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार हैं। अगर कोई युवा लेग स्पिनर मेरे पास मदद के लिए आता है, तो मुझे उसे ट्रेनिंग ट्रेनिंग देकर बहुत खुशी मिलती है।

close whatsapp