World Cup 2023 के लिए टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं हो सकती- प्रज्ञान ओझा ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

भारत की मेजबानी में खेला जाएगा इस साल वनडे वर्ल्ड कप।

Advertisement

Pragyan Ojha. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज मुकेश कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए ODI सीरीज के तीनों मैचों में टीम इंडिया के हिस्सा रहे थे। दरअसल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और शानदार इकनॉमिक रेट से विकेट भी चटकाए।

Advertisement
Advertisement

बता दें इस साल ही भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया अभी से ही अपनी बेस्ट प्लेइंग XI चुनने में लगी हुई है। वहीं हाल ही में भारत के पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने मुकेश कुमार को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि, मुकेश कुमार आगामी वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे।

मुकेश कुमार के लिए वनडे वर्ल्ड कप टीम में कोई जगह नहीं हो सकती- प्रज्ञान ओझा

बता दें JioCinema पर एक कार्यक्रम के दौरान जब प्रज्ञान ओझा से पूछा गया कि क्या मुकेश कुमार भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, मुकेश ने वाकई अद्भुत गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। मुझे लगता है कि मुकेश कुमार काफी अच्छा कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से, उनके लिए वनडे वर्ल्ड कप टीम में कोई जगह नहीं हो सकती क्योंकि आप उन लोगों को बाहर कैसे रख सकते हैं जिन्होंने उनसे पहले अच्छा प्रदर्शन किया है?

इसके साथ ही प्रज्ञान ओझा का मानना है कि जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अर्शदीप सिंह को मुकेश कुमार से पहले चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, आपके पास जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं। अगर आपको एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है, तो आपके पास शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है और अगर आपको वैरिएशन की जरूरत है, तो आपके पास अर्शदीप सिंह भी हैं।

वहीं अभिषेक नायर ने प्रज्ञान ओझा के विचारों से सहमति जताते हुए कहा कि, कुछ भी हो सकता है लेकिन मैं प्रज्ञान ओझा और उनकी सोच से काफी सहमत हूं। आपने मुकेश कुमार में क्षमता देखी है। आपने देखा है कि वह प्रदर्शन कर सकते हैं और एक बात निश्चित है – आप जानते हैं कि आपको मुकेश कुमार से क्या मिलेगा।

यहां पढ़ें: क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकेट से सभी प्रारुपों से लिया संन्यास 

Advertisement