इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 'बैजबॉल' रवैये को लेकर रखा अपना पक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने ‘बैजबॉल’ रवैये को लेकर रखा अपना पक्ष

इंग्लैंड ने पिछले 11 टेस्ट मुकाबलों में 10 में जीत दर्ज की है जबकि मात्र 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

England Team (Pic Source-Twitter)
England Team (Pic Source-Twitter)

जबसे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंपी है और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को बनाया है तब से इंग्लैंड टेस्ट टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने आक्रमक रवैया से सभी टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। बता दें, हाल ही में इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को पिंक गेंद टेस्ट में 267 रन से मात दी। उन्होंने पिछले 11 टेस्ट मुकाबलों में 10 में जीत दर्ज की है जबकि मात्र 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

इंग्लिश टीम ने अपनी इस आक्रामक बल्लेबाजी को ‘बैजबॉल’ का नाम दिया है। अब इसी रवैये को लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अपना पक्ष रखा है।

मार्कस ट्रेस्कोथिक ने SENZ रेडियो को बताया कि, ‘इस पागलपन के लिए थोड़ा अलग तरीका है। जैसा आप सोचते हैं वैसा कुछ नहीं है। इसमें आपको अपने खेल में थोड़ी और आक्रामकता दिखानी होती है। इसका सिर्फ एक ही मतलब है कि मैदान पर उतरें और गेंदबाजों के ऊपर दबाव डालें, साथ ही जितना हो सके उतने मौके बनाइए और खेल को आगे ले जाइए।’

बल्लेबाजी कोच ने कहा कि जब से मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम इंग्लिश टीम से जुड़े हैं तबसे सभी खिलाड़ियों के खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है और इसी वजह से इसका नाम बैजबॉल रखा गया है। उन्होंने इस बारे में भी बताया कि बेन स्टोक्स हमेशा चाहते हैं थे कि उनकी टीम थोड़े अलग तरीके से बल्लेबाजी करें और इसी वजह से उनकी और मैकुलम की सोच काफी मिलती है।

ब्रैंडन मैकुलम टीम के रवैये को थोड़ा और बेहतर करना चाहते हैं: मार्कस ट्रेस्कोथिक

मार्कस ट्रेस्कोथिक ने आगे कहा कि, ‘यह सब तब शुरू हुआ जब ब्रेंडन मैकलम टीम के साथ जुड़े और उन्होंने सभी खिलाड़ियों की सोच को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। वो पूरी टीम के रवैये को बदलना चाहते थे। कप्तान बेन स्टोक्स की भी यही सोच थी। दोनों ने साथ मिलकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम के रवैये को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। सबसे अच्छी बात यह रही कि इसका सकारात्मक रिजल्ट सामने आया है और लोग भी अब इसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।’

इंग्लिश बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा कि, ‘ काफी अच्छा लग रहा है कि हमने जबरदस्त वापसी की और 11 मुकाबलों में से 10 में जीत दर्ज की। काउंटी क्रिकेट में भी हम इसी तरह के खेल को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे। टीम ने सिर्फ अपने घर में ही नहीं बल्कि दूसरी जगह पर भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। ब्रैंडन मैकुलम के आने से टीम को एक नई ऊर्जा मिली है।’

close whatsapp