'वर्ल्ड कप के लिहाज से कोई फैमिली कमिटमेंट नहीं..', रोहित शर्मा की छुट्टी को लेकर भड़के सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वर्ल्ड कप के लिहाज से कोई फैमिली कमिटमेंट नहीं..’, रोहित शर्मा की छुट्टी को लेकर भड़के सुनील गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 30 रन की पारी खेली।

Rohit Sharma Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से करारी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच से ब्रेक लिया था। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की कप्तानी की।

पहले वनडे मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन अगले दो मैचों में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब रोहित शर्मा के छुट्टी के फैसले को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर जमकर भड़कते हुए नजर आए हैं।

रोहित शर्मा के पहले वनडे में ब्रेक को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया ये बयान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर का कहना है कि वर्ल्ड कप के लिहाज से आप छुट्टी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप से पहले हर मैच खेलने की हिदायत भी दी है। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें हर मैच खेलने की जरूरत है। आपके पास ऐसा कप्तान नहीं होना चाहिए जो एक मैच में रहे और बाकी में रेस्ट करे।’

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,  ‘यह बहुत जरूरी है। यह किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। लेकिन यह फैमिली कमिटमेंट था। इसलिए उन्हें वहां मौजूद होना था, यह समझ आता है। लेकिन जब वर्ल्ड कप की बात आती है तो आपके पास फैमिली कमिटमेंट नहीं होने चाहिए। उससे पहले आप सारी चीजें खत्म कर लें। अगर इमरजेंसी की बात आती है तो वह अलग चीज है।’

भारत ने गंवाई नंबर-1 वनडे टीम की पोजिशिन

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के आगे 270 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने शुरूआत तो अच्छी की थी, लेकिन बाद में लगातार विकेट खोती रही। विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभालते हुए 54 रनों की पारी जरूर खेली। लेकिन टीम इंडिया अंत में 248 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से मुकाबला जीत लिया।

पिछले चार सालों में पहली बार टीम इंडिया ने घर में कोई वनडे सीरीज हारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद भारत ने आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर-1 की बादशाहत भी खो दी है।

close whatsapp