तुम्हारी टीम में जगह नहीं होती अगर...,अब माइकल क्लार्क ने ओली रॉबिन्सन को सुनाई खरी खोटी - क्रिकट्रैकर हिंदी

तुम्हारी टीम में जगह नहीं होती अगर…,अब माइकल क्लार्क ने ओली रॉबिन्सन को सुनाई खरी खोटी

रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन ने भी रॉबिन्सन की हरकतों के लिए उनकी काफी आलोचना की।

Michael Clarke and Ollie Robinson (Image Credit- Twitter)
Michael Clarke and Ollie Robinson (Image Credit- Twitter)

इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

हालांकि, इन सबके अलावा उस्मान ख्वाजा का इंग्लिश गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के साथ विवाद चर्चा में रहा। रॉबिन्सन ने पहली पारी में ख्वाजा को आउट करने के बाद जोरदार प्रतिक्रिया दी, जिसमें अपशब्द भी कहे। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रॉबिन्सन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने बयान से सभी को चौंका दिया।

उन्होंने कहा एशेज में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में अतीत में ऐसा हुआ है। उनका ये बयान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और खासकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया।

आपको एक भी मैच में खेलने को नहीं मिलता- माइकल क्लार्क

बता दें कि रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गजों ने रॉबिन्सन की हरकतों के लिए उनकी काफी आलोचना की। अब इसी क्रम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी ओली रॉबिन्सन को जमकर खरी खोटी सुनाई है।

क्लार्क ने द बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पॉडकास्ट पर बातचीत में कहा कि, इंग्लैंड की टीम अगर पूरी तरफ फिट होती तो आपको एक भी मैच में खेलने को नहीं मिलता ओली। मैं नहीं जानता कि वह क्या कर रहे हैं। अगर जेम्स एंडरसन ये सब कहते तो, उन्होंने काफी विकेट लिए हैं। यह आदमी चंद समय के लिए है। उन्हें विकेट लेने पर फोकस करना चाहिए। पांच विकेट लो और फिर तुम जो चाहो कह सकते हो।

आपको बता दें कि ओली रॉबिन्सन के बयान का बचाव उनके साथी स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया था। ब्रॉड ने कहा कि रॉबिन्सन के दिमाग में जो आया कह दिया था और उन्होंने रिकी पोंटिंग का नाम इसलिए लिया, क्योंकि पोंटिंग काफी फेमस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर थे, जो उन्हें याद थे। बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी।

ये भी पढ़ें- PCB चेयरमैन की नियुक्ति में देरी, दो पूर्व सदस्यों ने लाहौर हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

close whatsapp