IPL 2024: 'उस अटैक में जसप्रीत बुमराह का साथ देने वाले कोई नहीं' CSK के खिलाफ MI की हार पर ब्रायन लारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘उस अटैक में जसप्रीत बुमराह का साथ देने वाले कोई नहीं’ CSK के खिलाफ MI की हार पर ब्रायन लारा

चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया था।

Jasprit Bumrah and Brian Lara (Image Credit- Twitter X)
Jasprit Bumrah and Brian Lara (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। लारा का का कहना है कि मुंबई के बाॅलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह का साथ देने वाले कोई भी गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है।

गौरतलब है कि आईपीएल के जारी 17वें सीजन का 29वां मैच, कल 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में चेन्नई ने मुंबई को उसके ही होम ग्राउंड पर 20 रनों से करारी शिकस्त दी है।

मुंबई की गेंदबाजी को लेकर ब्रायन लारा ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर खेले इस रोमांचक मैच के खत्म होने के बाद, स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर ब्रायन लारा ने कहा- मुझे नहीं लगता है कि हम मुंबई इंडियंस को फेवरेट के रूप में देख रहे हैं। बहुत से लोग उन्हें इसलिए, फेवरेट समझ रहे हैं कि उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। SRH के खिलाफ उन्होंने 230 रन बनाए। RCB के खिलाफ 15 ओवर में 196 बनाए, और इस रन चेज को बहुत ही ज्यादा आसान बना दिया।

लारा ने आगे कहा- फैक्ट ये है कि वे फेवरेट हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी खराब है। उस बाॅलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह का साथ देने वाले कोई भी गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है। इसलिए, सीएसके के बल्लेबाजों ने बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए। मुंबई इंडियंस को इस क्षेत्र में सुधार करना होगा।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उसने कुल 5 मैच खेले हैं। इन मैचों में से पांच बार की चैंपियन टीम सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त 4 अंक लिए पाॅइंट्स टेबल पर 8वें स्थान पर है।

close whatsapp