अरुण सिंह धूमल ने IPL की बढ़ती पॉपुलैरिटी पर दी प्रतिक्रिया, कहा- अन्य टी-20 लीग इसके करीब भी नहीं - क्रिकट्रैकर हिंदी

अरुण सिंह धूमल ने IPL की बढ़ती पॉपुलैरिटी पर दी प्रतिक्रिया, कहा- अन्य टी-20 लीग इसके करीब भी नहीं

आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने भी आईपीएल की लोकप्रियता को लेकर बड़ी बात कही है। 

IPL chairman Arun Singh Dhumal (Photo Source: Twitter)
IPL chairman Arun Singh Dhumal (Photo Source: Twitter)

हर साल क्रिकेट फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब तक इसके 16 सीजन हो चुके हैं। साल 2008 में शुरू हुई यह लीग आज दुनिया भर में काफी पॉपुलर है। बता दें कि इस लीग में दुनियाभर के अनुभवी और अनकैप्ड खिलाड़ी खेलते हैं।

वहीं आईपीएल के बाद कई देशों ने भी इसी के तर्ज पर लीग की शुरुआत की है। लेकिन आईपीएल जैसी लोकप्रियता अभी तक किसी को नहीं मिली है। वहीं इस बीच आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने भी आईपीएल की लोकप्रियता को लेकर बड़ी बात कही है।

किसी ने भी आईपीएल की बराबरी नहीं की है- अरुण सिंह धूमल

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अरुण सिंह धूमल ने बताया कि, दुनियाभर में और भी कई लीग मैच खेले जाते हैं लेकिन किसी ने भी आईपीएल की बराबरी नहीं की है। उनका कहना है कि, कई आईपीएल फ्रेंचाइजी वर्तमान में दुनिया में कई अन्य लीग में भी भाग ले रही हैं। कोलकाता नाईट राइडर्स की वेस्टइंडीज, UAE और US में एक टीम है। मुंबई इंडियंस की साउथ अफ्रीका, UAE और US में टीम है। ऐसा ही हाल चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का है।

बता दें कि अरुण सिंह धूमल ने दुनियाभर की अन्य क्रिकेट बोर्डों को अपनी लीग स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उनका यह भी कहना था कि जाहिर तौर पर कोई भी उस सफलता तक नहीं पहुंच पाया है जो आईपीएल ने अब तक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि, हम किसी को भी अपने कॉम्पिटिटर के रूप में नहीं देखते हैं, क्योंकि आईपीएल के करीब कोई भी लीग नहीं पहुंचा है। हम सभी बोर्ड को अपनी अपनी लीग शुरू करने के लिए शुभकामनायें देते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी आईपीएल के लिए खतरा हो सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 2024 में सैलरी कैप बढ़ाने से पहले गवर्निंग बॉडी को सभी फ्रेंचाइजियों के साथ मीटिंग करने और उनके विचारों को समझने के लिए उनसे बात करनी होगी। हालांकि, इसके लिए अभी 10 महीने बाकी है। इसलिए उनके पास इन चीजों पर चर्चा करने के लिए काफी समय है। हमें फैसला करने से पहले फ्रेंचाइजी और सभी टीमों से सलाह लेनी होगी। इसके साथ ही उनका कहना था कि, BCCI ने कभी भी विदेशी धरती पर आईपीएल आयोजित करने या किसी बोर्ड को अपनी लीग स्थापित करने में मदद करने का विचार नहीं किया है।

close whatsapp