ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के रिश्ते का सच सामने लेकर आए शुभमन गिल
शुभमन गिल ने ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला विवाद पर मजेदार बयान दिया!
अद्यतन - नवम्बर 20, 2022 1:51 अपराह्न

ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मुद्दे पर पर स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और टीम इंडिया के साथियों की प्रतिक्रिया का खुलासा किया है।
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले महीनों सोशल मीडिया पर शब्दों के युद्ध के कारण जमकर सुर्खियों में थे। जिसके बाद तो उर्वशी ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेम को जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।
खैर, अब शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित मुद्दों में से एक पर अहम खुलासे करते हुए उर्वशी रौतेला की बुरी तरह चुटकी ली है। दरअसल, युवा क्रिकेटर ने खुलासा किया कि ऋषभ पंत की ओर से एक्ट्रेस को लेकर कुछ भी नहीं था, बल्कि उर्वशी चाहती थी कि लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कोई उसे चिढ़ाए।
शुभमन गिल ने ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला विवाद पर दिया मजेदार बयान
सोनम बाजवा के साथ चैट शो “दिल दियां गल्लां” में बातचीत के दौरान शुभमन गिल से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने इस विवाद पर कैसे प्रतिक्रिया दी, और क्या वे भी पूरे देश की तरह ऋषभ पंत को उर्वशी रौतेला के नाम से छेड़ते हैं, जिस पर क्रिकेटर का जवाब बेहद मजेदार था। उन्होंने एक्ट्रेस से पंत का पूरा बदला अपने जवाब के साथ ले लिया, जिसकी एक क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जब सोनम बाजवा ने शुभमन गिल से पूछा कि आज कल ऋषभ पंत को एक एक्ट्रेस के नाम से बहुत ज्यादा छेड़ा जा रहा है, तो क्या भारतीय टीम में भी उन्हें छेड़ा जा रहा है या फिर बस फैंस ही उन्हें चिढ़ा रहे हैं? जिस पर क्रिकेटर ने कहा: ‘नहीं, वो खुद को ही छिड़वाएं जा रही हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है, ऋषभ की तरफ से उसके लिए कुछ नहीं है। वो खुद ही कह रही है कि कुछ न कुछ करके मुझे छेड़ो।’ जिसके बाद शो की होस्ट ने पूछ इस सबसे ऋषभ विचलित होते हैं? जिस पर गिल ने कहा: ‘नहीं, पंत को कोई फर्क ही नहीं पड़ता, क्योंकि उसे पता है ये सब उसके लोगों का ध्यान खींचने के तरीके हैं।’
यहां देखिए वीडियो –
Shubhman Gill on Urvashi Rautela🤣 #RishabhPant #shubhmangill pic.twitter.com/7WVGneU5Vb
— Nii🪴☄️ (@11justmythought) November 19, 2022