IPL 2022: आरोन फिंच ने 9वीं फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलने को लेकर कुछ इस अंदाज में दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आरोन फिंच ने 9वीं फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलने को लेकर कुछ इस अंदाज में दी प्रतिक्रिया

आरोन फिंच ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में की थी और अभी तक 8 टीमों के लिए योगदान दे चुके हैं।

Aaron Finch (Photo Source: Twitter)
Aaron Finch (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के शानदार दांए हाथ के बल्लेबाज और मौजूदा लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की रिकॉर्ड 8 टीमों में अपना योगदान दिया है। वहीं अब IPL के 15वें सीजन में वह अपनी 9वीं फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते नजर आयेंगे। उन्होंने अपने IPL करियर की शुरुआत 2010 में राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। उसके बाद इस खिलाड़ी को तीन या चार नहीं बल्कि 8 अलग-अलग टीमों द्वारा चुना जा चुका है।

आरोन फिंच वर्ष 2010 में RR की तरफ से खेलने के बाद लगातार दो साल तक दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) का हिस्सा रहे। वर्ष 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया की तरफ से खेले। उसके बाद वर्ष 2014, 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए अपनी भूमिका निभाई। उसके अगले दो सीजन वह गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा रहे जबकि 2018 और 2020 में पंजाब और बैंगलोर की टीमों के लिए खेल चुके हैं।

आपको बता दें, कि फिंच पर फरवरी 2022 में हुई मेगा नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया था लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उनको एलेक्‍स हेल्‍स के स्थान पर अपने खेमें में शामिल किया है। इस बीच आरोन फिंच से सवाल किया गया कि उनके पास सभी फ्रेंचाइजी की जर्सी हैं इसके जवाब में फिंच ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू पर कहा “एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसकी जर्सी मुझे याद आ रही है लेकिन मुझे उस फ्रेंचाइजी का नाम याद नहीं आ रहा है।”

“मेरी पत्नी हैरान नहीं हुई बल्कि उन्होंने मेरा समर्थन किया”- आरोन फिंच

फिंच ने अपने बयान में आगे कहा कि “मैं अपनी पत्नी एमी से डिनर पर बात की और उसके बाद ही मैंने KKR के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम को संदेश भेजा। ऐसा हर बार होता है जब हम छुट्टियों में कुछ सोचते हैं उस समय अंत में कुछ न कुछ सामने आता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि पिछले छह सालों में कोरोना के कारण दो साल मुश्किल थे। हालांकि मेरी पत्नी हैरान नहीं हुई बल्कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। किसी समय मेरी पत्नी और मेरी बेटी भारत आएंगे।”

दांए हाथ के बल्लेबाज ने अपने अभी तक के IPL करियर में कुल 87 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.7 के औसत से 2000 से अधिक रन बनाये हैं। IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है और KKR की टीम उद्घाटन मैच में गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भिड़ेगी।

close whatsapp