दिनेश कार्तिक को टीम में चुने जाने की संभवना जीरो प्रतिशत है, दिग्गज खिलाड़ी के बयान से मचा बवाल

दिनेश कार्तिक को टीम में चुने जाने की संभवना जीरो प्रतिशत है, दिग्गज खिलाड़ी के बयान से मचा बवाल

दिनेश कार्तिक को नहीं मिलेगी टीम में जगह: स्कॉट स्टायरिस

Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter X)
Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter X)

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ चयन समिति अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भारत की टी20 विश्व कप टीम चुनने के लिए पूरी तरह तैयार है। चयन समिति के सामने कई खिलाड़ियों के नाम हैं और अब देखना है की कौन से खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना पाते हैं। इस बीच एक नाम है जिसकी बहुत चर्चा हो रही है वो है दिनेश कार्तिक की। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बयान भी दे दिया है कि अगर चयन समिति उनके नाम का विचार कर रही है तो वह टी-20 विश्व कप में खेलने के लिए तैयार हैं। 

इस सीजन के आईपीएल की सफलता से दिनेश एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देखने लगे हैं। 1 जून को जब विश्व कप शुरू होगा तब दिनेश 39 साल के हो जाएंगे। उन्होंने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए आखिरी विश्व कप में भी खेला था। यह भारतीय टीम में उनकी आखिरी भागीदारी थी। तब से वह क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल में दोबारा खेलने का मौका मिलने के बाद दिनेश का मानो पुनर्जन्म हो गया है। अब तक 226 रनों के साथ, वह कोहली (361) और फाफ डु प्लेसिस (232) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

दिनेश कार्तिक को नहीं मिलेगी टीम में जगह: स्कॉट स्टायरिस

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने दिनेश कार्तिक की टी20 विश्व कप 2024 टीम में जगह बनाने की संभावनाओं को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि भारत के पास चुनने के लिए कई अन्य विकल्प हैं। स्टायरिस ने कहा कि आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में होने के बावजूद कार्तिक चूक सकते हैं, उन्होंने संकेत दिया कि भारत दूसरे खिलाड़ियों को चुनने पर ज्यादा ध्यान देगा। 

स्कॉट ने Jio Cinema से बात करते हुए अपने बयान में कहा-

“कमेंट्री में हमसे विकेटकीपिंग के विकल्पों के बारे में पूछा गया था। इसके लिए दावेदारी में सबसे आगे कौन है? सवाल दिनेश कार्तिक के बारे में पूछा गया था। मैं कहूंगा कि शून्य प्रतिशत से थोड़ी अधिक संभावना है कि दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप के लिए चुने जाएंगे। क्षमता की कमी के कारण नहीं, लेकिन भारत के पास उनको छोड़कर और भी अन्य विकल्प हैं।”

स्टायरिस ने बताया कि केएल राहुल, संजू सैमसन और ऋषभ पंत के बीच टीम में जगह बनाने को लेकर रेस लगी है। ऐसे में चयनकर्ता खिलाड़ियों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए फैसला लेंगे।

close whatsapp