मैच के दौरान भी विराट कोहली कर रहे थे मस्ती, शुभमन गिल को अपने बल्ले से दिया दर्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैच के दौरान भी विराट कोहली कर रहे थे मस्ती, शुभमन गिल को अपने बल्ले से दिया दर्द

विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच हुई थी मजबूत साझेदारी।

 (Image Source: X)
(Image Source: X)

श्रीलंका के खिलाफ आज विराट कोहली और शुभमन गिल ने जमकर रन बनाए, जिसे देख स्टेडियम में मौजूद फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए। लेकिन इस दौरान एक बार फिर से कोहली का मस्त अंदाज देखने को मिला, जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स भी इसे शेयर कर रहे हैं।

विराट कोहली और शुभमन गिल दोनों ने नहीं बना पाए शतक

दूसरी ओर मुंबई में विराट और गिल जमकर रनों की बारिश कर रहे थे, लेकिन फिर अचानक दोनों ही बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो गए। अपनी पारी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए, तो दूसरी ओर विराट के बल्ले से 94 गेंदों में 88 रन निकले और वापस पवेलियन जाते हुए कोहली काफी निराश नजर आए।

शुभमन गिल को मैदान पर दिया विराट कोहली ने दर्द

*विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच हुई थी मजबूत साझेदारी।
*इस दौरान कोहली ने किया गिल को मैदान पर थोड़ा सा परेशान।
*अपने बल्ले से विराट ने गिल के प्राइवेट जगह मारने की कोशिश।
*जिसके बाद ये वीडियो हो गया काफी ज्यादा वायरल।

विराट कोहली-शुभमन गिल का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

https://twitter.com/occ_2o/status/1720032092388737132?t=aJw_KS3TYUzTQjbhEKTLVA&s=19

खास खिलाड़ी पहुंचा है आज का मैच देखने के लिए

मुंबई में जारी टीम इंडिया और श्रीलंका के मैच को देखने कई बॉलीवुड कलाकार भी पहुंचे हैं, इस बीच कैमरा टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर गया जो वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। जी हां, युजी चहल आज का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे हैं, चहल के साथ उनकी वाइफ भी मौजूद है। जिसका वीडियो खुद ICC ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसी के साथ ही अथिया शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सोहा अली खान सहित कई लोग मैच देखने पहुंचे। वहीं लंका के खिलाफ मैच होने के बाद, टीम इंडिया को 2 और ग्रुप स्टेज मैच खेलने हैं जो साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ होना है।

ICC ने शेयर किया है ये वाला वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?