पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबले से पहले कप्तान कोहली का आया विराट बयान
कोहली ने कहा कि बाहर से या दर्शकों के नजरिए से माहौल अलग दिखता होगा लेकिन खिलाड़ियों का नजरिया पेशेवर रहता है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अक्टूबर 17, 2021 6:49 अपराह्न

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले का इंतजार दुनियाभर के करोड़ो क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इसी बीच अब भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले को लेकर पहली बार बयान देते हुए कहा कि यह हमारे लिए दूसरे मुकाबलों जैसा ही मैच है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह जरूर कहा कि इस मुकाबले को फैंस के नजरिए से देखने पर थोड़ा अलग जरूर दिखेगा लेकिन हमारा नजरिए इसे उसी तरह से लेने का जैसा हम अन्य मैचों में खेलने की कोशिश करते हैं। वहीं कप्तान कोहली ने यह भी बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने दोस्तों को इस मैच के टिकट के लिए मना किया।
कोहली ने अपने बयान में कहा कि, मैं निजी तौर पर अपने अनुभव से कह सकता हूं कि मुझे ऐसे मैचों में बिल्कुल भी कुछ अलग नहीं लगा। मैने हमेशा ऐसे मैचों को उसी तरह से लिया है जैसे हम दूसरे मैचों में खेलने उतरते हैं। मैं जानता हूं कि इस मैच को लेकर काफी हाइप है जिसमें आप मैच की टिकट की मांग को देखते हुए समझ सकते हैं और यह बेहद महंगी भी हैं।
मेरे दोस्तों ने मुझसे इस मैच को लेकर यह जरूर पूछा कि क्या सेंटर में कुछ टिकट बची हुई हैं तो मैने उनसे कहा नहीं। हां यह जरूर थोड़े बदलाव के अनुभव के तौर पर मैं बता सकता हूं लेकिन इसके अलावा ऐसा कुछ भी नहीं है।
हम पेशेवर रहने की कोशिश करेंगे
कोहली ने अपने बयान में आगे कहा कि, हमारे लिए यह क्रिकेट के दूसरे मैचों की तरह है, जो बीच मैदान में ही खेला जाएगा। हां इस मैच का माहौल थोड़ा अलग देखने को मिलेगा लेकिन यह सबकुछ फैंस के नजरिए से है। लेकिन हमारे खिलाड़ी पेशेवर नजरिए के साथ खेलने उतरेंगे और अपना बेहतर प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।
वहीं कोहली ने धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम का मेंटोर बनाए जाने पर भी कहा कि, उनका अनुभव हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होगा। उनका ड्रेसिंग रूम में फिर से वापस आना टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए काफी खुशी की बात है और इससे हमारा आत्मविश्वास और भी बढ़ा है।