आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान इन पांच विकेटकीपरों पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजी की नजर
अद्यतन - जनवरी 12, 2018 3:07 अपराह्न
3 – दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन को काफी सुधारा है जिसके बाद घेरलू क्रिकेट में इस अच्छे प्रदर्शन का नतीजा ये रहा कि कार्तिक को भारतीय वनडे और टी20 टीम में एक बार फिर से धोनी के विकल्प के रूप में शामिल कर लिया गया.
आईपीएल के पिछले सीजन में कार्तिक गुजरात लायंस का हिस्सा थे जिसके बाद वे एक बार से इस नीलामी का हिस्सा होंगे और कोई भी फ्रेंचाइजी कार्तिक को अपनी टीम में शामिल करना जरुर चाहेगी. कार्तिक ने आईपीएल के 10 सीजन में 152 मैच खेले है और पिछले सीजन में कार्तिक ने 14 मैच में 361 रन बनाकर अपने शानदार फॉर्म को दर्शाया था. इस बार भी उन्हें नीलामी के दौरान 6 करोड़ रुपये मिलने के आसार है.
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो