IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

आइए देखें उन 7 टी20 लीगों की लिस्ट जो आईपीएल की सफलता के कारण दुनिया भर में शुरू हुई।

IPL 2018 (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2018 (Photo Source: X/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सफलता को देखते हुए कई देशों ने इसकी कॉपी करते हुए अपनी टी20 लीग शुरू की है। वर्तमान में दुनिया भर में टी20 लीग का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी अलग-अलग देशों के खिलाड़ी खेलते हैं। आइए जानें दुनिया की कुछ चुनिंदा और मशहूर लीगों के बारे में जिन्हें आईसीसी से मान्यता प्राप्त है और जो आईपीएल की सफलता के बाद शुरू हुई है।-

Here’s the list of T20 leagues that started around the world due to the success of the IPL

यहां देखें उन टी20 लीगों की लिस्ट जो आईपीएल की सफलता के कारण दुनिया भर में शुरू हुई

1. बिग बैश लीग (Big Bash League (BBL)

BBL 2024 Final Sydney Sixers vs Brisbane Heat (Image Credit- Twitter X)
BBL 2024 Final Sydney Sixers vs Brisbane Heat (Image Credit- Twitter X)

बिग बैश लीग (बीबीएल) ऑस्ट्रेलिया की T20 क्रिकेट लीग है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2011 में आठ फ्रेंचाइजी के साथ इस लीग की शुरुआत की थी। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर और दुनिया के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग लेते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला बिग बैश लीग की भी मेजबानी करता है। यह टूर्नामेंट भी आईपीएल (IPL) की तरह ही खेला जाता है।

दिसंबर से फरवरी के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेन्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी सिक्सर्स, सिडनी थंडर हिस्सा लेते हैं। पर्थ स्कॉर्चर्स के पास सबसे अधिक 3 खिताब हैं। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 450,000 अमेरिकी डॉलर दिया जाता है।

Page 1 / 7
Next

close whatsapp