ये हैं वो चार खिलाड़ी जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है RCB

लिस्ट में दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी भी हैं मौजूद

Advertisement

2. एबी डीविलियर्स

AB de Villiers. (Photo Source: IPL/BCCI)

एबी डीविलियर्स RCB के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और टीम के लिए कई मौकों पर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। विराट के बाद डीविलियर्स टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने के बाद भी वह लगातार RCB के लिए खेलते रहे हैं और इसी वजह से उन्हें भारत में सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिलता है।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने RCB के लिए अब तक कुल 156 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40 से अधिक की औसत से 4491 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में छठे नंबर पर मौजूद है, वहीं विदेशी खिलाड़ी की सूची में दूसरे पायदान पर है।

यही वजह है कि विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की सूची में वह पहले खिलाड़ी होंगे। वहीं, अगर RCB को अगले सीजन के लिए कप्तान के तौर पर कोई मजबूत दावेदार नहीं मिलता है तो एबी डीविलियर्स अगले सीजन में बतौर कप्तान भी नजर आ सकते हैं।

Previous
Page 2 / 4
Next

Advertisement