ये हैं वो चार खिलाड़ी जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है RCB

लिस्ट में दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी भी हैं मौजूद

Advertisement

3. ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2020 सीजन ग्लेन मैक्सवेल के लिए काफी खराब रहा था जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि शायद वह अब इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन इसी बीच RCB ने सबको चौंकाते हुए ग्लेन मैक्सवेल को भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया और उन्होने भी टीम के भरोसे पर खरे उतरते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने इस सीजन RCB के लिए कुल 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 144 से अधिक की औसत से 513 रन बनाए थे।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कई मौकों पर गेंदबाजी में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। यही कारण है कि विराट और एबी डीविलियर्स के अलावा टीम में उनकी भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है और रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की सूची में उनका नाम भी जरूर शामिल किया जाएगा। इस IPL सीज़न में वह कई मौकों पर अपनी फ्रेंचाइजी की तारीफ करते हुए दिखे थे जिसके बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वह अब RCB को छोड़कर किसी और टीम लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

Previous
Page 3 / 4
Next

Advertisement