'ऐसे मैच हमें फाइनल के लिए तैयार करेंगे'- RCB के खिलाफ जीतने के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ऐसे मैच हमें फाइनल के लिए तैयार करेंगे’- RCB के खिलाफ जीतने के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज का बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की।

Jemimah Rodrigues (Photo Source: Twitter)
Jemimah Rodrigues (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग में 13 मार्च का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिस पेरी के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 150 रन बनाए थे। वहीं RCB की गेंदबाजी के आगे दिल्ली कैपिटल्स एक वक्त मुश्किल में नजर आ रही थी।

लेकिन आखिरी ओवर थ्रिलर में दिल्ली ने जेस जोनासेन के 29 रनों की नाबाद पारी के बदौलत रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की उप-कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज लक्ष्य का पीछा करने के दौरान निराशाजनक तरीके से अपना विकेट गंवा बैठी। वहीं RCB के खिलाफ जीत के बाद टीम को लेकर जेमिमा रोड्रिग्ज ने कुछ बड़े बयान दिए हैं।

मैं जिस तरह से आउट हुई उससे निराश थी- जेमिमा रोड्रिग्ज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्ज शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही थी। लेकिन 15वें ओवर में जेमिमा आशा शोभना के हाथों आउट हो गयी। उनके आउट होने के बाद ही दिल्ली कैपिटल्स काफी मुश्किल में नजर आ रही थी।

जीत के बाद जेमिमा ने अपने विकेट को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं मैच फिनिश करना चाहती थी मैं जिस तरह से आउट हुई उससे मैं निराश थी। लेकिन जिस तरह से जेजे (जेस जोनासेन) ने बल्लेबाजी की। ये वो मैच हैं जिसका हम इंतजार करते हैं। यह अच्छा है कि लीग स्टेज में हमें ऐसे मैच खेलने को मिल रहे हैं। यह हमें फाइनल के लिए तैयार करेगा।’

हमारे पास सबसे बेस्ट फील्डिंग साइड है- जेमिमा

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत दर्ज टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज कर ली है। लेकिन RCB के खिलाफ मुकाबले में टीम पिछड़ते हुए नजर आ रही थी। मैच के दौरान शिखा पांडे ने एक आसान सा कैच छोड़ा था।

लेकिन फिर भी मैच के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज टीम की फील्डिंग की भी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रही है। ‘एक बुरा मैच हमें परिभाषित नहीं करता है, हमारी टीम लीग मैचों में शानदार फील्डिंग कर रही है। हमारे पास दो दिन का समय है हम रेस्ट करेंगे और अपनी फील्डिंग पर काम करेंगे। हमारे पास सबसे बेस्ट फील्डिंग करने वाली टीम है।’

close whatsapp