किसी खास के आने से Hardik Pandya में हुआ बदलाव, अब पहले की तरह दिखा रहे हैं ताव - क्रिकट्रैकर हिंदी

किसी खास के आने से Hardik Pandya में हुआ बदलाव, अब पहले की तरह दिखा रहे हैं ताव

इन दिनों Hardik Pandya काफी अलग तरह की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।

Hardik And Jasmin Walia(Image Credit- Instagram)
Hardik And Jasmin Walia (Image Credit- Instagram)

कई महीनों से Hardik Pandya के चेहरे पर वो खुशी नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अब ऑलराउंडर काफी खुश होने के साथ-साथ आत्मविश्वास से भी लबरेज नजर आ रहा है। जिसका नजारा हार्दिक के नए सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है और ये खिलाड़ी पहले से काफी ज्यादा बदल चुका है अपने जीवन में।

Hardik Pandya ने सालों पहले खेला था टेस्ट क्रिकेट

टीम इंडिया से Hardik Pandya लगातार वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन इस ऑलराउंडर को भारतीय टीम से टेस्ट क्रिकेट खेले सालों हो गए हैं। जहां चोट के कारण हार्दिक अब ये लंबा प्रारूप नहीं खेल पाते हैं, वहीं इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। साथ ही हार्दिक ने अपने करियर में 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से उनके नाम 532 रन है और इस प्रारूप में वो 17 विकेट भी ले चुके हैं।

कोई तो Hardik Pandya में बदलाव ला रहा है!

*इन दिनों Hardik Pandya काफी अलग तरह की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।
*हाल ही में हार्दिक ने काफी स्टाइलिश तस्वीर शेयर की है अपने फैन्स के साथ।
*इस तस्वीर में ऑलराउंडर आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहा है पूरी तरह ।
*शायद Jasmin Walia के जीवन में आने से हार्दिक में बदलाव आ रहा है।

अलग ही जोश दिख रहा है Hardik Pandya में

पहले से काफी खुश रहने लगा है टीम इंडिया का ऑलराउंडर

नताशा की काफी इंस्टा स्टोरी हो रही है वायरल

कुछ समय पहले ही हार्दिक और नताशा अलग हुए हैं, वहीं अब नताशा कुछ ऐसी इंस्टा स्टोरी शेयर कर रहीं हैं जो तेजी से वायरल हो रही है। कभी वो अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं, तो कभी वो रिश्तों को लेकर इंस्टा स्टोरी पर संदेश देती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने प्यार को लेकर इंस्टा स्टोरी पर एक संदेश शेयर किया था, जिसमें प्यार की अलग-अलग परिभाषा थी। वैसे इस समय नताशा अपने बेटे के साथ में Serbia में समय बिता रही हैं।

close whatsapp