रात-रातभर पार्टी करने वाले Prithvi Shaw कर रहे हैं खुद में सुधार, लाइफस्टाइल में किए बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

रात-रातभर पार्टी करने वाले Prithvi Shaw कर रहे हैं खुद में सुधार, लाइफस्टाइल में किए बदलाव

इन दिनों खुद से जुड़ी अपडेट Prithvi Shaw लगातार इंस्टा स्टोरी के जरिए दे रहे हैं।

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

क्रिकेट करियर के लिहाज से Prithvi Shaw इन दिनों काफी मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं, टीम इंडिया तो दूर की बात है अब तो वो घरेलू टीम यानी की मुंबई का भी हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी खुद में सुधार लाने का प्रयास कर रहा है, जिसके लिए शॉ ने बड़े कदम उठाए हैं और उसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है।

कब खेला था Prithvi Shaw ने आखिरी इंटरनेशनल मैच?

Prithvi Shaw का टीम इंडिया के साथ में सफर काफी छोटा रहा है, जहां इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से क्रिकेट खेले काफी साल हो गए है। शॉ ने भारतीय टीम से अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था, लेकिन फिर वो एक लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम में चुने गए थे पर उनको अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था। शॉ ने टीम इंडिया से अभी तक 5 टेस्ट मैच के अलावा 6 वनडे मैच और एक टी20 मैच खेला है।

Prithvi Shaw का पहला फोकस पतला होने पर है

*इन दिनों खुद से जुड़ी अपडेट Prithvi Shaw लगातार इंस्टा स्टोरी के जरिए दे रहे हैं।
*इसी कड़ी में शॉ ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो फिटनेस पर काम करते दिखे।
*इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें नजर आ रहा था हेल्दी खाना।
*ऐसे में साफ हो गया है कि शॉ अब वजन कम कर के खुद को फिट करने में लगे हैं।

ये तस्वीरें Prithvi Shaw की इंस्टा स्टोरी से ली गई है

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी से मिला था ये बल्लेबाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

बड़े-बड़े नामों से तुलना हुई थी शॉ की

जी हां, शॉ ने जब टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था, तब उनकी बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गजों से तुलना हुई थी। कोई उन्हें अगला सचिन बोल रहा था, तो कोई उनको लारा बता रहा था। दूसरी शॉ ने स्कूल क्रिकेट में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, तो उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। दूसरी ओर इस बार जो IPL का मेगा ऑक्शन हुआ था, उसमें भी शॉ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था और वो Unsold रहे थे।

close whatsapp