IPL से पहले थोड़ा CHILL कर रहे हैं सर जडेजा, रफ्तार के सौदागरों के साथ में बिता रहे हैं समय - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL से पहले थोड़ा CHILL कर रहे हैं सर जडेजा, रफ्तार के सौदागरों के साथ में बिता रहे हैं समय

फिलहाल अपनी IPL टीम CSK के साथ नहीं जुड़े हैं ऑलराउंडर जडेजा।

Jadeja (Image Credit- Instagram)
Jadeja (Image Credit- Instagram)

IPL में CSK की टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज हैं, जिसमें से एक नाम सर जडेजा का भी है। जहां कई सालों से जडेजा इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं, साथ ही इस खिलाड़ी ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काफी बार टीम की किस्मत को पलटा है। अब बारी IPL 2024 की हैं, लेकिन उससे पहले ऑलराउंडर किसी खास के साथ अपना समय बिता रहा है।

CSK की कप्तानी में फेल रहे थे सर जडेजा

साल 2022 के IPL के लिए CSK टीम ने अचानक ही बड़ा फैसला लिया था, इस फैसले के तहत टीम ने धोनी की जगह ऑलराउंडर जडेजा को अपना कप्तान बना दिया था। लेकिन सर जडेजा अपनी टीम की कप्तानी में सुपर फ्लॉप रहे और बीच सीजन में ही धोनी को फिर से टीम का कप्तान बना दिया गया। ऐसे में आगे चल शायद ही ऑलराउंडर कभी टीम की कप्तानी करते हुए आपको नजर आए और देखना अहम होगा की धोनी के बाद कौन टीम का कप्तान होता है।

सर जडेजा और उनका ये खास लगाव…

*फिलहाल अपनी IPL टीम CSK के साथ नहीं जुड़े हैं ऑलराउंडर जडेजा।
*इस बीच सर जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*इन तस्वीरों में अपने घोड़ों के साथ में नजर आ रहा है ये खिलाड़ी।
*खाली समय में अपने घोड़ों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं जडेजा।

क्रिकेट से दूर खाली समय में सर जडेजा की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

जडेजा के साथी धोनी नहीं कर रहे हैं अपने फैन्स को निराश

वहीं इस समय CSK टीम IPL 2024 की तैयारियों में जुटी है और इस समय चेन्नई में सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभ्यास सत्र से कप्तान धोनी का एक वीडियो आया था, जहां इस वीडियो में माही अपने फैन्स के पास पहुंचे थे और उन्हें अपना ऑटोग्राफ दे रहे थे। अब 2 महीने तक लगातार ऐसे वीडियो आएंगे, जिसमें माही आपको फैन्स के बीच नजर आ जाएंगे और CSK टीम पहला मैच 22 मार्च को RCB से होगा।

हाल ही में CSK टीम ने ये वीडियो किया है शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

close whatsapp