कभी अपनी रफ्तार से मचाई थी 22 गज पर सनसनी, लेकिन अब इंस्टा पर ही नजर आते हैं उमरान मलिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

कभी अपनी रफ्तार से मचाई थी 22 गज पर सनसनी, लेकिन अब इंस्टा पर ही नजर आते हैं उमरान मलिक

उमरान मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें की शेयर।

Umran Malik (Image Credit- Instagram)
Umran Malik (Image Credit- Instagram)

IPL के जरिए कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, जिसमें से एक नाम उमरान मलिक का भी है। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने SRH टीम से कुछ ही मैच खेले थे, लेकिन उन मैचों में उनकी रफ्तार से हर कोई प्रभावित हो गया। जिसके बाद पहले वो टीम इंडिया के नेट गेंदबाज बने और फिर उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। लेकिन अब ये गेंदबाज काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नजर आता है।

बेहद साधारण परिवार से आते हैं उमरान मलिक

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज टेनिस बॉल से किया था, इस दौरान उनके पिता ने उनका काफी साथ दिया था। उमरान बेहद साधारण परिवार से आते हैं, जहां उनके पिता आज भी फल की दुकान लगाते हैं और जब उमरान का टीम इंडिया से डेब्यू हुआ था तो उनके पिता काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे।

अच्छा तो यहां पर हैं इन दिनों तेज गेंदबाज उमरान मलिक

*उमरान मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें की शेयर।
*इन तस्वीरों में गेंदबाज उमरान बर्फबारी के मजे लेते हुए आ रहे हैं नजर।
*हाल ही में रणजी ट्रॉफी खेल रहा था टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज।
*वहीं फैन्स को उमरान का ये स्टाइलिश अवतार आया है काफी ज्यादा पसंद।

उमरान मलिक नई तस्वीरों में किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umran Malik (@umran_malik_1)

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहता है टीम इंडिया का खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umran Malik (@umran_malik_1)

इंंटरनेशनल मैच कब खेला था आखिरी बार?

भले ही उमरान मलिक लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL में एक्टिव हो, लेकिन उन्हें टीम इंडिया से खेले काफी ज्यादा टाइम हो गया है। उमरान ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, वहीं आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 फरवरी में खेला था। रफ्तार का ये सौदागर भारतीय टीम से अभी तक 10 इंटरनेशनल वनडे मैच और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है।

close whatsapp