वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
टीम इंडिया से लगातार मिल रहा है Yuzvendra Chahal को धोखा, विदेश में बना लिए नए दोस्त
इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए हैं स्पिन चहल।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 4:02 अपराह्न

इन दिनों टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण है पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप टीम में उनका ना चुने जाना। साथ ही चहल के फैन्स भी बोर्ड और कप्तान रोहित से काफी नाराज हैं, लेकिन अब वो लाल गेंद से अपनी कला का शानदार प्रदर्शन विदेश में कर रहे हैं।
फिर Yuzvendra Chahal को नहीं मिला मौका
टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जहां ये सीरीज 3 वनडे मैचों की होगी। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कल ही हुआ है, लेकिन इस टीम में फिर से Yuzvendra Chahal का चयन नहीं हुआ है। दूसरी ओर काफी समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे आर अश्विन को टीम में चुन लिया गया है, जिसने सभी को हैरान किया है और 3 मैचों के लिए 2-2 अलग-अलग टीमें सामने आई हैं इस बार।
Yuzvendra Chahal को मिल गए हैं अब नए दोस्त
*इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए हैं स्पिन चहल।
*KENT की टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं Yuzvendra Chahal
*इस बीच स्पिनर सोशल मीडिया पर लगातार नए पोस्ट कर रहा है शेयर।
*हाल ही में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ घूमने निकला था ये स्पिनर।
ये पोस्ट शेयर किया है Yuzvendra Chahal ने
कैसा रहा पहले मैच में चहल का प्रदर्शन ?
शायद चहल को पहले से पता था कि उनका चयन वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं होगा, जिसे देखते हुए स्पिनर ने KENT की काउंटी टीम से अपना करार कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने लाल गेंद से अपने पहले ही मैच में कमाल कर दिया, जहां स्पिनर को पहले ही मैच में 5 विकेट मिले थे। इसी के साथ ही इस बार काउंटी क्रिकेट में पुजारा, शॉ और जयदेव ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है, भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को सिर्फ बाहर की लीग के तौर पर काउंटी क्रिकेट खेलने की ही इजाजत देता है।
चहल ने लाल गेंद से इंग्लैंड में किया कुछ ऐसा कमाल
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
cricket news in hindiTeam IndiaYuzvendra Chahalकाउंटी क्रिकेटटीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीमयुजवेंद्र चहल
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो