क्रिकेट जगत के इन 5 खिलाड़ियों को कभी थूकने तो कभी सेल्फी लेने पर भरना पड़ा है जुर्माना
अद्यतन - मार्च 5, 2018 7:32 अपराह्न

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसकी लोकप्रियता संभवत पुरे दुनिया में है यही कारण रहा है कि क्रिकेट से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी बात चर्चा का विषय बन जाती है चाहे वह किसी खिलाड़ी का कोई रिकॉर्ड बनाना हो या फिर किसी खिलाड़ी का कोई बड़ा रिकॉर्ड को तोड़ना इससे जुड़ी हर एक बात सुर्खियों में रहती है शायद यही कारण रहा है कि क्रिकेट के नियम भी काफी सख्त है यह नियम इतने सख्त हैं कि इनके खिलाफ क्रिकेट से जुड़ा हुआ कोई भी शख्स अगर जाता है तो उन्हें सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होता है क्रिकेट के आचार संहिता के खिलाफ हुए हर छोटे बड़े घटना के लिए इसमें जुर्माना और सजा तय की गई है आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बारे में बात करेंगे जिनके ऊपर अजीबो गरीब घटना के लिए आचार संहिता के प्रावधान के तहत दंड दिया गया है.
1. गौतम गंभीर:

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए गौतम गंभीर ने एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए जीत हासिल की थी जिसके बाद कप्तान ने खुशी से डगआउट में एक कुर्सी को लात से मार दी थी बस क्या था इस अजीबोगरीब घटना के लिए गंभीर पर उनके मैच फीस का 15% जुर्माना लगा दिया गया था.
2. मैथ्यू हेडन:

ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने एक मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम का शीशा तोड़ दिया था जिसके बाद इस कंगारू बल्लेबाज पर आईसीसी ने सजा के तौर पर जुर्माना की राशि तय कर फटकार लगाई.
3. डेल स्टेन:

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान एक बार वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच की गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेल स्टेन बोल्ड हो गए जिसके बाद क्या होना था डेल स्टेन गुस्साए मनसे सुलेमान बेन की तरफ थूक दिया जिसका भारी खामियाजा डेल स्टेन को भुगतना पड़ा इस अजीबोगरीब घटना पर डेल स्टेन को मैच फीस का 100% जुर्माना किया गया.
4. हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग:

वर्ष 2002 में न्यूजीलैंड दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ियों में से धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह को गंदे जूते पहनकर जाने पर उस देश के कृषि मंत्रालय की ओर से लगाए गए जुर्माना का भुगतान करना पड़ा था दोनों खिलाड़ियों को हवाई अड्डे पर 200 न्यूजीलैंड डॉलर का जुर्माना भुगतान करना पड़ा था.
5. रविंद्र जडेजा:

युवा खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भी अजीबोगरीब तरीके से जुर्माने लगे हैं दरअसल हुआ यूं कि युवाओं में जिस तरह से अभी सेल्फी लेने का क्रेज चला हुआ है उसी तरीके से यह युवा खिलाड़ी गिरी राष्ट्रीय उद्यान में एशियाई शेरों के साथ सेल्फी लिया जो कि इस भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को महंगा पड़ गया इसके लिए उन पर ₹20000 का जुर्माना लगाया गया.
यह थे दुनिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन पर अजीबो गरीब ढंग से अलग-अलग घटनाओं के लिए जुर्माना और सजा तय की गई थी.