इन 5 नए नियमों को लागू करने से टेस्ट क्रिकेट बन सकता है और भी दिलचस्प

मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में कुछ नियमों को लागू किया जाए तो इसे देखने में और मजा आएगा।

Advertisement

2 – लेग साइड वाइड

Umpire Ian Gould signals a wide (Photo by Stu Forster-IDI/IDI via Getty Images)

फ्री हिट के अलावा टेस्ट क्रिकेट में लेग साइड वाइड को भी शामिल किया जा सकता है। सफेद गेंद वाले खेल में गेंदबाजों से गलती की गुंजाइश ना के बराबर होती है। वनडे या टी-20 में कोई भी गेंद जो लेग साइड की तरफ जाती है या हल्का सा भी लेग स्टंप से बाहर जाती है, उसे अंपायर वाइड करार देते हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में सब कुछ अलग हो जाता है और इसमें कोई भी गेंद अगर लेग साइड जाती है तो उसे अंपायर शायद ही कभी वाइड करार देते हैं।

Advertisement
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा गया है कि गेंदबाज बल्लेबाज को परेशान करने के लिए लगातर लेग साइड में शॉर्ट पिच गेंदबाजी करते हैं और इससे कई बार बल्लेबाज चोटिल भी हो जाते हैं। ऐसे में अगर लेग साइड वाइड के अतिरिक्त रन जुड़ने लगेंगे तो गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी करने से पहले कई बार सोचेंगे और इस तरह का गेंदबाजी प्लान नहीं बनाएंगे।

Previous
Page 2 / 5
Next

Advertisement