इन 5 नए नियमों को लागू करने से टेस्ट क्रिकेट बन सकता है और भी दिलचस्प

मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में कुछ नियमों को लागू किया जाए तो इसे देखने में और मजा आएगा।

Advertisement

3 – बारिश के लिए अतिरिक्त दिन का होना

A general view inside the stadium as the rain covers are out. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इस नियम के बारे में चर्चा क्यों की जा रही है, ये बात शायद बताने की जरूरत नहीं है। WTC का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैंपटन के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच में कई बार बारिश ने खेल में खलल डाला लेकिन फाइनल मैच के लिए एक अतिरिक्त दिन का समय रखा गया था जिस वजह से WTC फाइनल का परिणाम निकल पाया। 

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 154 रनों की जरूरत थी और 9 विकेट बाकी थे। अगर वहां एक अतरिक्त दिन का समय होता तो शायद भारत मौजूदा सीरीज में 2-0 से आगे होता। पिछले कुछ सालों में हर टीम की यही कोशिश रहती है कि हर टेस्ट मैच का परिणाम निकले। ऐसे में अगर पहले से बारिश का अनुमान हो तो वैसे हालात में टेस्ट मैचों में एक अतिरिक्त दिन रखा जा सकता है।

Previous
Page 3 / 5
Next

Advertisement