इन 5 नए नियमों को लागू करने से टेस्ट क्रिकेट बन सकता है और भी दिलचस्प - 5 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन 5 नए नियमों को लागू करने से टेस्ट क्रिकेट बन सकता है और भी दिलचस्प

मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में कुछ नियमों को लागू किया जाए तो इसे देखने में और मजा आएगा।

4 – Substitute नियम

Player going off after getting injured. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)
Player going off after getting injured. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)

2005 में क्रिकेट में सुपर सब पेश किया गया था, जहां टीम का 12वां खिलाड़ी एक खिलाड़ी के जगह एकादश में शामिल हो सकता है। लेकिन, इस नियम को कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली क्योंकि सभी को ये लगा की ये बेहद अनुचित है।

लेकिन टेस्ट क्रिक्रेट में दो टीम जब एक-एक पारी खेल चुके हों तो उसके बाद एक बदलाव करने की अनुमति के वजह से इस खेल में एक नया मोड़ ला सकता है। ऐसे में कोई टीम पहली पारी के बाद टीम में एक स्पिनर शामिल कर सकती है क्योंकि टेस्ट मैच में तीसरे दिन के बाद स्पिनर का रोल अधिक अहम हो जाता है, ऐसे में इस नियम को शामिल करने पर भी विचार किया जा सकता है।

Previous
Page 4 / 5
Next

close whatsapp