इस गेंदबाजी लाइन अप से भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अपने नाम नहीं कर सकता है: दानिश कनेरिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस गेंदबाजी लाइन अप से भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अपने नाम नहीं कर सकता है: दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में भारतीय टीम को लेकर कहा कि, 'भारत के पास एक हारी हुई गेंदबाजी लाइन अप है।'

arshdeep singh and danish kaneria (source-twitter)
arshdeep singh and danish kaneria (source-twitter)

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी लाइन अप में काफी बदलाव करने पड़ेंगे अगर उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतना है। उनके मुताबिक भारतीय टीम इस गेंदबाजी लाइन अप के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अपने नाम नहीं कर सकती है।

पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से यह अपील की है कि उन्हें युवा गेंदबाज जैसे उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और टी. नटराजन को ज्यादा से ज्यादा मौके देनी चाहिए ताकि वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पाए।

दानिश कनेरिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में भारतीय टीम को लेकर कहा कि, ‘भारत के पास एक हारी हुई गेंदबाजी लाइन अप है। उन्हें वर्ल्ड कप के लिए और बेहतर गेंदबाज चाहिए। यह खिलाड़ी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप नहीं जिता सकते हैं। मुझे माफ कीजिए लेकिन यह उनका गेंदबाजी अटैक नहीं हो सकता है। अभी जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता और उन्हें उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और टी. नटराजन को ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहिए।’

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को लेकर दानिश कनेरिया ने रखा अपना पक्ष

दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के सामने इसलिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी टर्न से काफी हैरान कर दिया था ।

कनेरिया ने आगे कहा कि, ‘वो लोग कहते हैं कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेल लेते हैं। भारतीय बल्लेबाज नेट्स में युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को खेलते हैं जो गेंद को ज्यादा टर्न नहीं कर पाते हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई।’

बता दें, इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत को अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। अब देखना यह होगा टीम किन खिलाड़ियों को इस आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी खेमे में जगह देती है।

close whatsapp