क्रिकेट जगत के ये 3 दिग्गज बल्लेबाज वनडे में 300 रन बनाने की क्षमता रखते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट जगत के ये 3 दिग्गज बल्लेबाज वनडे में 300 रन बनाने की क्षमता रखते है

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट जगत में रनों की बौछार करने वाले कई बल्लेबाज है पर आज हम बात करते है कि एक सम्मानजनक ऐतिहासिक 300 का आंकड़ा को एकदिवसीय मैच में पार करने वाले कितने बल्लेबाज है भारत के ब्लास्टर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा कर दिखाया है पर उन्होंने यह 300 रनों का कारनामा टेस्ट क्रिकेट में किया है लेकिन अभी यह एकदिवसीय मैचों में भी संभव है बस इसके लिए बल्लेबाज को मैच में शुरुआती के ओवर से खेलते हुए अंत तक खेलना होगा. ऐसे ही कुछ बल्लेबाज है जिनमे यह प्रतिभा है वो कर सकते है और समय समय पर उन बसल्लेबाजों ने अपने खेल से अपने क्षमता को दिखलाया है ऐसे में ये तीन बल्लेबाज है जो कि एकदिवसीय मैच में तिहरा शतक लगा सकते है.

1. एबी डीविलियर्स: 

AB de Villiers. (Photo Source: Twitter)
AB de Villiers. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज की क्रिकेट देखें तो आपको पता चल जाएगा कि यह बल्लेबाज तिहरा शतक लगाने की श्रेणी में पहले नंबर पर आएगा डिविलियर्स की क्रिकेट खेलने की शैली ऐसी है कि यह एक दिवसीय मैच में सबसे तेज तिहरा शतक लगा सकते हैं इनके नाम एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज शतक और सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है यह दोनों रिकॉर्ड डिविलियर्स ने 30 ओवर के बाद खेलते हुए बनाए हैं तो आप समझ सकते हैं कि अगर यह शुरुआती के ऊपर से बीच पर रहे तो 300 रन बनाना इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.

2. डेविड वॉर्नर: 

David Warner of Australia
David Warner of Australia. (Photo by Jordan Mansfield/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया का यह धमाकेदार बल्लेबाज की खेल को देखें तो आपको पता चल जाएगा कि वॉर्नर जब पिच पर आते हैं तो शुरुआती के दौर से ही ताबड़तोड़ अपना बल्ला घुमाने लगते हैं इनकी खेलने की शैली बहुत तेज है यह बल्लेबाज 300 रनों का यह आंकड़ा बहुत तेजी से पूरा कर सकता है अब तक वार्नर ने 5 बार 150 से ज्यादा रन का स्कोर कर चुके है और इसमें वरना तीन बार 35 वें ओवर में आउट हो गए हैं अगर वॉर्नर अंतिम के ओवर तक खेलें तो तिहरा शतक लगाना इनके लिए बहुत आसान होगी.

3. रोहित शर्मा: 

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारत का यह शानदार बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा जिनके नाम एकदिवसीय मैच में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है रोहित शर्मा ने वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे जो कि इनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ पारी है इस पारी को देख आपको पता चलेगा कि अगर कोई बल्लेबाज एक दिवसीय मैच में तिहरा शतक लगाने की क्षमता रखता है तो वह सिर्फ भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ही है.

close whatsapp