भारतीय क्रिकेट टीम के ये टॉप-5 दिग्गज पढ़ाई में इतने पीछे - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय क्रिकेट टीम के ये टॉप-5 दिग्गज पढ़ाई में इतने पीछे

Indian-team-2
Indian team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अभी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की भी कोशिश करते हैं. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है. जिनका क्रिकेट में सिक्का तो चला मगर पढ़ाई में कुछ खास नहीं कर पाएं. और कई बार तो खिलाड़ियों की पढ़ाई-लिखाई पर भी सियासत और बहस होने लगती है. पढ़ाई के मामले में टीम सबसे पीछे है हार्दिक पांड्या है. आईये जानते है कि टीम में कौन कितना पढ़ा हुआ है.

1. विराट कोहली:

Virat Kohli (Photo by MARCO LONGARI/AFP/Getty Images)
Virat Kohli (Photo by MARCO LONGARI/AFP/Getty Images)

विराट कोहली शतक लगाने में माहिर भारतीय कप्तान विराट कोहली हर मैच में कोई न कोई रेकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेते मगर पढ़ाई के मामले में सिर्फ 12वी पास है. लेकिन अंग्रेजी बोलने मेंं इन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नही है.

2. रोहित शर्मा:

Rohit Sharma
Rohit Sharma of India. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के हिट मैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक और लम्बा छक्का लगाने में माहिर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने भी केवल 12वी पास है.

3. शिखर धवन:

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan (Photo Source: Twitter)

भारतीय ओपनर और गब्बर के नाम से प्रसिद्ध बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन काफी कम समय में भारतीय टीम में अपने परफॉर्मेंस की वजह से एक अच्छा मुकाम हासिल किया है लेकिन शिखर धवन ने भी मात्र 12वी पास ही है.

4. युवराज सिंह:

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh of India. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

अपने बल्लेबाजी से विपक्षी खेमों के गेंदबाजों में तहलका मचाने और एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह भी सिर्फ 12वी पास है.

5. हार्दिक पंड्या:

Hardik Pandya (Photo by GIANLUIGI GUERCIA/AFP/Getty Images)
Hardik Pandya (Photo by GIANLUIGI GUERCIA/AFP/Getty Images)

भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या यूँ तो क्रिकेट के माहिर खिलाड़ी है मगर पढ़ाई के मामले में भारतीय टीम में सबसे कम सिर्फ 9वी तक पढ़े हुए हैं.

सभी खिलाड़ियों की अधूरी पढ़ाई का कारण क्रिकेट में व्यस्तता और समय का अभाव या उसके प्रति जूनून भी बताया जा रहा है.

close whatsapp