आईपीएल में उच्चतम औसत: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी

आईपीएल में सर्वाधिक औसत से बल्लेबाजी करने वाले ये टॉप 5 बल्लेबाज

IPL trophy
IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट में आईपीएल एक महत्वपूर्ण कड़ी बन गई है जहां कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है जिसमे प्रदर्शन को लेकर कई नायाब खिलाड़ी टीम इंडिया को मिली है आज हम उन्ही में से कुछ ऐसे ही आईपीएल के बेस्ट बल्लेबाजी की औसत रिकॉर्ड की बात करेंगे.

आईपीएल में अगर हम टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें जिनका औसत सबसे अधिक रहा है उसमें जगदीश सूचित भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर है आईपीएल 48.00 की औसत से रन बनाए हैं.

खिलाड़ियों का नाम  –  इनिंग   –    रन    –   औसत: 

1. जगदीश सूचित       –     6     –    48   –   48.00

2. इकबाल अब्दुल्ला   –    13    –    88   –   44.00

3. महेंद्र सिंह धोनी      –   143   –  3561 –  37.88

4. विराट कोहली        –    141   – 4418 –  37.44

5. क्रुणाल पांड्या       –     20    –   480  –  36.92

ऊपर दिए गए सूची में देखा जा सकता है कि आईपीएल के टॉप 5 बेस्ट बल्लेबाजी औसत पर चार भारतीय खिलाड़ी है. पहले नंबर पर है मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने वाले भारतीय घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी जगदीश सूचित जिन्होंने 6 इनिंग में 48.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए है. वहीं दूसरे नंबर पर यह रिकॉर्ड इकबाल अब्दुल्ला के नाम दर्ज है. जिन्होंने 44.00 के औसत से आइपीएल में बल्लेबाजी की है कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो इन्होंने आईपीएल में 37.88 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए तीसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल में इनकी बल्लेबाजी औसत 37.44 रहा है. जिससे विराट बल्लेबाजी औसत के रैंकिंग में चौथे नंबर पर है आईपीएल के बेस्ट फाइव बल्लेबाजी औसत रैंकिंग में पांचवे पायदान पर मौजूद है क्रुणाल पांड्या जिन्होंने आईपीएल में 36.92 की औसत से बल्लेबाजी की है.

अब आगे देखना होगा कि 7 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के 11 वे सीजन में किस बल्लेबाज की बल्ले बल्ले होती है और कौन आईपीएल का सितारा बनता है.

close whatsapp