टीम के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास काफी कम है: बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच रसल डोमिंगो - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास काफी कम है: बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच रसल डोमिंगो

बड़े खिलाड़ी जैसे मोमिनुल हक और नजमुल हुसैन शांतो का आत्मविश्वास काफी कम है: रसल डोमिंगो

Russell Domingo
Russell Domingo. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के कोच रसल डोमिंगो का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रही टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास काफी कम है। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम के बल्लेबाज अपनी लय में नहीं दिखे हैं और काफी साधारण तरीके से इस मुकाबले में आउट हुए हैं।

डोमिंगो का मानना है कि अगर टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से अपना विकेट ना गवाया होता तो दोनो पारियों में टीम का स्कोर इससे बेहतर होता। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 103 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 245 पर ऑलआउट हो गए थे। अब वो इस मुकाबले में  हार की कगार पर खड़े हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक डोमिंगो ने कहा कि, “इस समय बल्लेबाजों का आत्मविश्वास काफी कम है। बड़े खिलाड़ी जैसे मोमिनुल हक और नजमुल हुसैन शांतो का आत्मविश्वास काफी कम है। क्रिकेट में अपने ऊपर भरोसा करना सबसे बड़ी चीज होती है और टीम के बल्लेबाजों में ये नहीं दिखा है।”

इस टेस्ट मुकाबले में कई विकेट्स वेस्ट इंडीज को आसानी से मिले हैं: रसल डोमिंगो

रसल डोमिंगो ने टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि, “ये अच्छी बात नहीं है। दोनों पारियों में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अपना विकेट आसानी से गंवा दिया था। पहली पारी में मात्र 103 पर टीम ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने थोड़ी मेहनत की लेकिन नतीजा वही रहा। एक ही मुकाबले में हमने कई विकेट्स आसानी से गवा दिए।”

वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बनाए रखी थी। पहली पारी में शुरुआती चार बल्लेबाजों में से तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए थे। वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे। बांग्लादेश को पहली पारी में 103 रन पर ऑल आउट करने के बाद वेस्टइंडीज ने 265 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज को मुकाबला जीतने के लिए 84 रन की आवश्यकता थी, जिसमें से उन्होंने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं।

close whatsapp