'वह हर साल कप्तान और कोच बदलते हैं ऐसे में..'- PBKS के प्लेऑफ चांस को लेकर आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह हर साल कप्तान और कोच बदलते हैं ऐसे में..’- PBKS के प्लेऑफ चांस को लेकर आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलेगी।

Aakash Chopra Punjab Kings (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra Punjab Kings (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। पंजाब किंग्स के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन बहुत ही खराब साबित हुए हैं। पिछले सीजन टीम 14 में से सिर्फ 7 ही मुकाबले जीत पाई थी। पंजाब किंग्स आईपीएल की उन टीमों में से हैं जो अब तक अपनी पहली ट्रॉफी तलाश रही है।

शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस सीजन कुछ नया करने और ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। लेकिन आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कुछ बड़े बयान दिए हैं।

पंजाब किंग्स प्लेऑफ में तो बिल्कुल भी नहीं है- आकाश चोपड़ा

आईपीएल 2022 के सीजन में मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। लेकिन फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन से पहले मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया था। पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को इस सीजन के कप्तान के रूप में चुना है।

आकाश चोपड़ा को लगता है कि, शिखर धवन की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। आकाश चोपड़ा ने जियोसिनेमा के शो आकाशवाणी पर बात करते हुए कहा, ‘पंजाब किंग्स के प्रदर्शन के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। क्योंकि वह हर साल अपने कप्तान और कोच बदलते हैं।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘यह वह फ्रेंचाइजी है जिसने सबसे ज्यादा कप्तान बदले हैं और अब टूर्नामेंट के इतिहास में शायद सबसे ज्यादा कोच बदलने वाली टीम भी बनेगी। मयंक अग्रवाल पिछले साल टीम के कप्तान थे। और अब शिखर धवन इस बार कप्तान हैं। मुझे लगता है कि यह टीम क्वालिफिकेशन के रेस में बनी रहेगी। वह गिरेंगे फिर उठेंगे लेकिन अंत में प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे।’

शिखर धवन पंजाब के लिए बनाएंगे सर्वाधिक रन

पंजाब किंग्स के सर्वाधिक रन स्कोरर और विकेट लेने वाले गेंदबाज के नाम का खुलासा करते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया, ‘शिखर धवन इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाएंगे। वह कप्तान है और ओपनिंग भी करेंगे। सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज सैम करन, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह में से कोई एक हो सकता है। लेकिन मैं सैम कुरन के साथ जाऊंगा।’

close whatsapp