'ब्रैंडन मैकुलम के आने के बाद काफी बदलाव आया है'- इंग्लैंड की टीम को लेकर कीवी गेंदबाज का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ब्रैंडन मैकुलम के आने के बाद काफी बदलाव आया है’- इंग्लैंड की टीम को लेकर कीवी गेंदबाज का बयान

इस सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

Ben Stokes and Brendon McCullum (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Ben Stokes and Brendon McCullum (Photo by Stu Forster/Getty Images)

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में मेजबान टीम के प्रदर्शन में जो सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है उसके पीछे टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम का हाथ है। मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम पहले से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दें, इस सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था।

इससे पहले इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक था। उन्होंने पिछले 17 मुकाबलों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद जो रूट ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। ECB द्वारा टीम मैनेजमेंट में कई बदलाव किए गए थे। इन बदलाव का रिजल्ट काफी सकारात्मक आया। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर तीन टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला अपने नाम की।

इंडिया टुडे के मुताबिक ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, ‘इंग्लैंड की टीम बिल्कुल वैसा ही खेल रही है जैसा ब्रैंडन मैकुलम ने उन्हें कहा है। ये नई इंग्लैंड टीम है और उन्होंने शुरुआत काफी धमाकेदार की है। दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। आने वाले समय में हमें बेहतरीन मुकाबले और भी देखने को मिलेंगे।

बदलाव के बाद टीम में काफी फर्क आया है: ट्रेंट बोल्ट

इस बीच तेज गेंदबाज का यह भी मानना है कि न्यूजीलैंड अपने खराब प्रदर्शन की वजह से इस सीरीज में 0-2 से पीछे हैं। हालांकि उनका मानना है कि कुछ खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से टीम के ड्रेसिंग रूम में उन्हें काफी इज्जत देखने को मिल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘0-2 से शुरुआती दो मुकाबले और सीरीज हारने के बाद टीम की सोच में काफी बदलाव आया है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इन दोनों मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से टीम के ड्रेसिंग रूम में काफी इज्जत देखने को मिली है। अभी भी हम बेहतरीन वापसी कर सकते हैं और आने वाले टेस्ट मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन जल्द ही टीम अच्छी वापसी करेगी।

बता दें, दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन कोविड पॉजिटिव होने की वजह से आइसोलेशन में थे और उन्होंने मुकाबला नहीं खेला था। उनकी जगह इस मुकाबले में टॉम लैथम ने कप्तानी की थी। ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे मुकाबले में 8 विकेट झटके थे लेकिन उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद न्यूजीलैंड यह मुकाबला हार गया था। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला 23 जून को लीड्स में खेला जाएगा।

close whatsapp