इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रीशेड्यूल टेस्ट मैच को लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रीशेड्यूल टेस्ट मैच को लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कही यह बात

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि बेन स्टोक्स को टेस्ट कप्तानी सौंपने के बाद इंग्लैंड टीम पहले से काफी मजबूत हो गई है।

Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)
Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी शुरू करने जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और युवा खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका दिया गया था। इंग्लैंड दौरे के लिए तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में वापस बुला लिया गया है। ये सीरीज अगले महीने से शुरू होने वाली है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि बेन स्टोक्स को टेस्ट कप्तानी सौंपने के बाद इंग्लैंड टीम पहले से काफी मजबूत हो गई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला पिछले साल कोविड की वजह से स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब चूंकि सब धीरे-धीरे सही होता जा रहा है तो इस मुकाबले को खेलने की अनुमति मिल गई है। ये मुकाबला 1 जुलाई से शुरू होगा। जहां एक तरफ केएल राहुल चोट की वजह से इस सीरीज में भाग नहीं लेंगे, वहीं दूसरी ओर टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है।

राहुल द्रविड़ के मुताबिक, इस सीरीज में तमाम खिलाड़ियों का प्रदर्शन निगरानी में रहेगा। इस टीम के कुछ खिलाड़ियों ने पहले के चार टेस्ट मुकाबलों में भी हिस्सा लिया था। सभी खिलाड़ियों का लक्ष्य यही होगा कि इस आखिरी टेस्ट मुकाबले को वो अपने नाम करे। इंडिया टुडे के मुताबिक द्रविड़ ने बैंगलोर में कहा कि, “अगर टेस्ट मुकाबले के हिसाब से बात की जाए तो, ये मैच काफी मजेदार होने वाला है। हमारे लिए ये बस एक टेस्ट मुकाबला है लेकिन इसके अंक WTC में जुड़ेंगे। सभी खिलाड़ी यही चाहेंगे कि इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करें और अपनी टीम को जीत दिलाए।”

मुझे टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद है, खेलना पसंद है और कोचिंग देना पसंद है: राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में नई इंग्लैंड टीम के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके मुताबिक इंग्लैंड इस समय काफी आक्रमक क्रिकेट खेल रही है। इसके पीछे की वजह ब्रैंडन मैकुलम भी हैं। जब से वह टीम के हेड कोच बने हैं तब से टीम की सोच में बदलाव आया है। राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्ही के घर में, उनको हराना काफी मुश्किल होगा।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “पिछले साल के खेल में और इस साल के खेल में काफी फर्क है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारी टीम भी काफी शानदार है। इस मुकाबले में काफी मजा आएगा। मुझे टेस्ट क्रिकेट देखना, खेलना और कोचिंग देना काफी पसंद है। इस मुकाबले के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।”

close whatsapp